{"_id":"697ba092ef6741da8803c704","slug":"mahendragarh-tops-in-the-speed-of-making-kisan-id-panchkula-lags-behind-narnol-news-c-196-1-nnl1004-135447-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: किसान आईडी बनवाने की रफ्तार में महेंद्रगढ़ अव्वल, पंचकूला फिसड्डी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: किसान आईडी बनवाने की रफ्तार में महेंद्रगढ़ अव्वल, पंचकूला फिसड्डी
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेम प्रकाश शर्मा
नारनौल। एग्रीस्टैक के तहत बन रही किसान आईडी बनवाने में प्रदेश में महेंद्रगढ़ जिला पहले पायदान पर काबिज है। वहीं पंचकूला फिसड्डी है।
इसको लेकर कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी डोर टू डोर किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं क्याेंकि अभी भी जिले में करीब एक लाख किसानों की यूनिक आईडी बनानी है। महेंद्रगढ़ में 88,833 किसानों ने अब तक आईडी बनावा ली है। भिवानी दूसरे पायदान पर है।
वहीं पंचकूला के 13479 किसानों ने यूनिक आईडी बनवाई है जिसकी वजह से प्रदेश में अंतिम पायदान पर है। अगर प्रदेश की बात करे तो 9,87,156 किसानों ने यूनिक आईडी बनाई है।
अभी कई जिलों में यूनिक आईडी को लेकर किसान गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। अगर किसी किसान ने यूनिक आईडी नहीं बनवाई तो उन्हें बाद में सरकारी विभागों के चक्कर काटने पड़ेंगे। यह आधार की तरह एक यूनिक आईडी है।
आगामी दिनों में किसानों के सम्मान निधि का पैसा भी इस यूनिक आईडी के तहत खाते में आएगी। ऐसे में कोई भी किसान इससे वंचित नहीं रहना चाहिए ताकि सभी किसानों के खाते में आगामी किस्त समय पर आ सके।
इस आईडी के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, फसल बीमा, ऋण और मुआवजे का लाभ सीधे उनके खातों में बिना किसी देरी के प्राप्त होगा। जिले में इस कार्य को पूरा करने के लिए 300 अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है जो लगातार फील्ड में रहकर कार्य कर रहे हैं। संवाद
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर कोई दूसरा पंजीकरण नहीं कर पाएगा
एग्रीस्टैक के तहत बन रही किसान आईडी कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगी। किसानों को सरकार की योजनाएं सहज तरीके से मिलेंगी। भविष्य में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर कोई दूसरा पंजीकरण नहीं कर पाएगा।
प्रदेश में इतने किसानों ने बनवाई यूनिक आईडी
जिला किसानों ने बनवाई यूनिक आईडी
रेवाड़ी 60568
महेंद्रगढ़ 88833
चरखी दादरी 44172
यमुनानगर 46167
करनाल 60163
गुरुग्राम 22364
फरीदाबाद 19099
पानीपत 29815
पंचकूला 13479
रोहतक 45477
कुरुक्षेत्र 38744
सोनीपत 52119
अंबाला 30986
झज्जर 49206
भिवानी 67436
फतेहाबाद 44196
पलवल 37596
कैथल 51208
जींद 55973
सिरसा 49012
हिसार 53016
नूहं 28617
वर्जन
किसान अपनी यूनिक आईडी बनवा लें ताकि बाद में सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े। अभी कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारी डोर टू डोर यूनिक आईडी बनाने का कार्य कर रहे हैं। अगर किसी किसान ने यूनिक आईडी नहीं बनवाई तो किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिले में 88833 किसानों ने अब तक आईडी बनावा ली है।
-देवेंद्र सिंह, डीडीए कृषि विभाग नारनौल।
Trending Videos
नारनौल। एग्रीस्टैक के तहत बन रही किसान आईडी बनवाने में प्रदेश में महेंद्रगढ़ जिला पहले पायदान पर काबिज है। वहीं पंचकूला फिसड्डी है।
इसको लेकर कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी डोर टू डोर किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं क्याेंकि अभी भी जिले में करीब एक लाख किसानों की यूनिक आईडी बनानी है। महेंद्रगढ़ में 88,833 किसानों ने अब तक आईडी बनावा ली है। भिवानी दूसरे पायदान पर है।
वहीं पंचकूला के 13479 किसानों ने यूनिक आईडी बनवाई है जिसकी वजह से प्रदेश में अंतिम पायदान पर है। अगर प्रदेश की बात करे तो 9,87,156 किसानों ने यूनिक आईडी बनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी कई जिलों में यूनिक आईडी को लेकर किसान गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। अगर किसी किसान ने यूनिक आईडी नहीं बनवाई तो उन्हें बाद में सरकारी विभागों के चक्कर काटने पड़ेंगे। यह आधार की तरह एक यूनिक आईडी है।
आगामी दिनों में किसानों के सम्मान निधि का पैसा भी इस यूनिक आईडी के तहत खाते में आएगी। ऐसे में कोई भी किसान इससे वंचित नहीं रहना चाहिए ताकि सभी किसानों के खाते में आगामी किस्त समय पर आ सके।
इस आईडी के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, फसल बीमा, ऋण और मुआवजे का लाभ सीधे उनके खातों में बिना किसी देरी के प्राप्त होगा। जिले में इस कार्य को पूरा करने के लिए 300 अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया है जो लगातार फील्ड में रहकर कार्य कर रहे हैं। संवाद
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर कोई दूसरा पंजीकरण नहीं कर पाएगा
एग्रीस्टैक के तहत बन रही किसान आईडी कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आएगी। किसानों को सरकार की योजनाएं सहज तरीके से मिलेंगी। भविष्य में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर कोई दूसरा पंजीकरण नहीं कर पाएगा।
प्रदेश में इतने किसानों ने बनवाई यूनिक आईडी
जिला किसानों ने बनवाई यूनिक आईडी
रेवाड़ी 60568
महेंद्रगढ़ 88833
चरखी दादरी 44172
यमुनानगर 46167
करनाल 60163
गुरुग्राम 22364
फरीदाबाद 19099
पानीपत 29815
पंचकूला 13479
रोहतक 45477
कुरुक्षेत्र 38744
सोनीपत 52119
अंबाला 30986
झज्जर 49206
भिवानी 67436
फतेहाबाद 44196
पलवल 37596
कैथल 51208
जींद 55973
सिरसा 49012
हिसार 53016
नूहं 28617
वर्जन
किसान अपनी यूनिक आईडी बनवा लें ताकि बाद में सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े। अभी कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारी डोर टू डोर यूनिक आईडी बनाने का कार्य कर रहे हैं। अगर किसी किसान ने यूनिक आईडी नहीं बनवाई तो किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिले में 88833 किसानों ने अब तक आईडी बनावा ली है।
-देवेंद्र सिंह, डीडीए कृषि विभाग नारनौल।