{"_id":"697ba003cbe909ef83037d23","slug":"our-players-are-sweating-it-out-for-the-competition-to-be-held-in-palwal-narnol-news-c-196-1-nnl1010-135445-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: पलवल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए पसीना बहा रहीं म्हारी खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: पलवल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए पसीना बहा रहीं म्हारी खिलाड़ी
विज्ञापन
फोटो 16 दिविजा
विज्ञापन
नारनौल। 1 से 3 फरवरी तक पलवल में होने वाली राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जिले की 18 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। पूर्व में बाल भवन में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता के दौरान अलग अलग आयु वर्ग के मुकाबले कराए गए थे।
इन मुकाबलों में विजेता रही 18 महिला खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। अब ये सभी महिला खिलाड़ी पूरी लगन से अभ्यास में जुटी हुई हैं। 31 जनवरी को ये सभी खिलाड़ी पलवल के लिए रवाना हो जाएंगी।
बॉक्स
पलवल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बेहद उत्साहित हूं। साथ ही कोच के मार्गदर्शन में 4 से 5 घंटे निरंतर अभ्यास कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कोच व जिले का नाम रोशन करूंगी। -दृष्टि, तीरंदाज
बॉक्स:
जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था और अब पलवल में होने वाली स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड पर निशाना लगाना है। प्रतिदिन कोच के अंडर 3 से 4 घंटे का कड़ा अभ्यास जारी है। -दिविजा, तीरंदाज
वर्जन:
जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि पलवल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगी। -सुरेंद्र शर्मा, कोच, बाल भवन, नारनौल।
Trending Videos
इन मुकाबलों में विजेता रही 18 महिला खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। अब ये सभी महिला खिलाड़ी पूरी लगन से अभ्यास में जुटी हुई हैं। 31 जनवरी को ये सभी खिलाड़ी पलवल के लिए रवाना हो जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
पलवल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बेहद उत्साहित हूं। साथ ही कोच के मार्गदर्शन में 4 से 5 घंटे निरंतर अभ्यास कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कोच व जिले का नाम रोशन करूंगी। -दृष्टि, तीरंदाज
बॉक्स:
जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था और अब पलवल में होने वाली स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड पर निशाना लगाना है। प्रतिदिन कोच के अंडर 3 से 4 घंटे का कड़ा अभ्यास जारी है। -दिविजा, तीरंदाज
वर्जन:
जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि पलवल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगी। -सुरेंद्र शर्मा, कोच, बाल भवन, नारनौल।