{"_id":"69711a1890e90a2a4b0d110c","slug":"rewari-phulera-train-cancelled-on-29th-due-to-laying-of-rcc-block-narnol-news-c-196-1-nnl1004-135144-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: आरसीसी ब्लॉक डालने से 29 को रेवाड़ी-फुलेरा रेल रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: आरसीसी ब्लॉक डालने से 29 को रेवाड़ी-फुलेरा रेल रद्द
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौल। फुलेरा-रींगस रेलखंड के नारनौल स्टेशन यार्ड में आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसकी वजह से रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेल 29 जनवरी को रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी ओर गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा 29 जनवरी को रद्द रहेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 22949, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा जो 28 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई एवं अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 22950 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 29 जनवरी को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में जयपुर मंडल पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Trending Videos
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी ओर गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा 29 जनवरी को रद्द रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, गाड़ी संख्या 22949, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा जो 28 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई एवं अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 22950 दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 29 जनवरी को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में जयपुर मंडल पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।