{"_id":"697b9fb198e0189a7c079c15","slug":"the-havoc-of-speed-five-accidents-in-one-year-11-lives-lost-narnol-news-c-203-1-sroh1010-123654-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"रफ्तार का कहर : एक साल में पांच हादसे, 11 जिंदगियां खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रफ्तार का कहर : एक साल में पांच हादसे, 11 जिंदगियां खत्म
विज्ञापन
फाेटो संख्या:83- दिसंबर माह में 152डी पर हादसे में पलटी गाड़ी व कार्रवाई करती पुलिस---फाइल फोटो
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी जहां जिले के विकास को नई रफ्तार दे रहा है वहीं दुर्घटनाओं का आंकड़ा भी बढ़ा रहा है। पिछले एक साल के दौरान जिले की सीमा में हुए पांच बड़े हादसों में 11 लोगों की जान गई है। वहीं बुधवार रात को हुए हादसे में राजस्थान के तीन दोस्तों की मौत हो गई।
बता दें कि गत चार नवंबर को बुचावास टोल के नजदीक हुए सड़क हादसे में गांव पाथेड़ा निवासी पवन की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई थी। 21 जुलाई को हुए हादसे में खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे अनुराग रोहिल्ला जोरासी पानीपत, विजेंद्र रोहिल्ला निवासी रोहतक व राजेश कुमार रोहतक की खरकड़ा बास की सीमा के पास हादसे में दर्दनाक मौत हुई थी।
इसके बाद चार अगस्त को हुए हादसे में चलती कार में लगी आग में कार चालक की मौत हो गई थी। नौ अगस्त हो हुए दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक के सहयोगी पंजाब के सगरोरी निवासी कालाराम की मौत हुई थी। गत 28 मार्च को हुए भीषण सड़क हादसे में भी खड़े ट्रक में कैंटर घुसने से पंजाब के लुधियाना निवासी मंजीत व हीरा की दर्दनाक माैत हुई है।
-- -- -- -- -- --
बुधवार रात को हुए दर्दनाक हादसे में गई तीन जानें
राष्ट्रीय 152डी पर गांव बुचावास के टोल प्लाजा के पास बुधवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कार के अज्ञात वाहन से टकराने के कारण हुआ है। इस हादसे में राजस्थान निवासी तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव सालेटा निवासी रमेशचंद मीणा (51), बहटखो कलां निवासी भागचंद मीणा (51) और भरतपुर के मानौता खुर्द निवासी खैमसिंह (55) के रूप में हुई है। पिछले एक साल के दौरान हुई इन दुर्घटनाओं में अधिकांश ट्रकों या वाहनों को सड़क किनारे खड़े करने से हुए हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों में पीछे से वाहनों के टकराने के कारण हुई इन दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत हुई हैं।
Trending Videos
बता दें कि गत चार नवंबर को बुचावास टोल के नजदीक हुए सड़क हादसे में गांव पाथेड़ा निवासी पवन की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई थी। 21 जुलाई को हुए हादसे में खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे अनुराग रोहिल्ला जोरासी पानीपत, विजेंद्र रोहिल्ला निवासी रोहतक व राजेश कुमार रोहतक की खरकड़ा बास की सीमा के पास हादसे में दर्दनाक मौत हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद चार अगस्त को हुए हादसे में चलती कार में लगी आग में कार चालक की मौत हो गई थी। नौ अगस्त हो हुए दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक के सहयोगी पंजाब के सगरोरी निवासी कालाराम की मौत हुई थी। गत 28 मार्च को हुए भीषण सड़क हादसे में भी खड़े ट्रक में कैंटर घुसने से पंजाब के लुधियाना निवासी मंजीत व हीरा की दर्दनाक माैत हुई है।
बुधवार रात को हुए दर्दनाक हादसे में गई तीन जानें
राष्ट्रीय 152डी पर गांव बुचावास के टोल प्लाजा के पास बुधवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कार के अज्ञात वाहन से टकराने के कारण हुआ है। इस हादसे में राजस्थान निवासी तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव सालेटा निवासी रमेशचंद मीणा (51), बहटखो कलां निवासी भागचंद मीणा (51) और भरतपुर के मानौता खुर्द निवासी खैमसिंह (55) के रूप में हुई है। पिछले एक साल के दौरान हुई इन दुर्घटनाओं में अधिकांश ट्रकों या वाहनों को सड़क किनारे खड़े करने से हुए हैं। सड़क किनारे खड़े वाहनों में पीछे से वाहनों के टकराने के कारण हुई इन दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत हुई हैं।

फाेटो संख्या:83- दिसंबर माह में 152डी पर हादसे में पलटी गाड़ी व कार्रवाई करती पुलिस---फाइल फोटो