{"_id":"68c70d76d787ee0865001a57","slug":"construction-of-66-kv-power-house-in-utavad-will-start-soon-palwal-news-c-24-1-gr11004-117786-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: उटावड में 66 केवी पावर हाउस का निर्माण शीघ्र शुरू होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: उटावड में 66 केवी पावर हाउस का निर्माण शीघ्र शुरू होगा
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हथीन। स्थानीय विधायक मोहम्मद ईसराईल चौधरी ने बिजली मंत्री अनिल विज से भेंट कर उटावड में 66 केवी पावर हाउस निर्माण की मांग की थी। बिजली मंत्री ने निर्माण कार्य को तेजी से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
विधायक ने बताया कि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है और निगम की टेक्निकल कमेटी ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट से इस पावर हाउस का निर्माण किया जाएगा। इससे दो दर्जन गांवों की लगभग तीन लाख की आबादी को सीधे लाभ मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण के लिए ग्राम पंचायत उटावड पहले ही बिजली निगम को भूमि सौंप चुकी है और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।
विधायक ने कहा कि वर्तमान में हथीन पावर हाउस की लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही घुड़ावली, मालुका और अन्य गांवों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरानी बिजली लाइनों के स्थान पर नई और बेहतर लाइनों का निर्माण किया जाएगा। संवाद

Trending Videos
विधायक ने बताया कि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है और निगम की टेक्निकल कमेटी ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट से इस पावर हाउस का निर्माण किया जाएगा। इससे दो दर्जन गांवों की लगभग तीन लाख की आबादी को सीधे लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण के लिए ग्राम पंचायत उटावड पहले ही बिजली निगम को भूमि सौंप चुकी है और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं।
विधायक ने कहा कि वर्तमान में हथीन पावर हाउस की लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही घुड़ावली, मालुका और अन्य गांवों के लिए अलग फीडर की व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरानी बिजली लाइनों के स्थान पर नई और बेहतर लाइनों का निर्माण किया जाएगा। संवाद