{"_id":"57ff76334f1c1bc67b28fa51","slug":"land-dispute","type":"story","status":"publish","title_hn":"शमशान भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर दो गुटों में तनाव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
शमशान भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर दो गुटों में तनाव
palwal
Updated Thu, 13 Oct 2016 05:25 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : AmarUjala
विज्ञापन
गांव खिल्लूका में शमशान भूमि पर किए गए अवैध कब्जे तथा सामूहिक रास्ते में बनाए गए शौचालय के चलते दो गुटों में टकराव की स्थिति बन गई है। मामले को लेकर बीजेपी नेता व मेवात सेवा संघ के प्रधान डॉक्टर असरुद्दीन ने सीएम विंडो पर शिकायत की थी।
Trending Videos
सीएम ऑफिस से उक्त शिकायत डीसी अशोक शर्मा पलवल के माध्यम से हथीन थाना के पास कार्रवाई के लिए आई है। शिकायत में डॉक्टर असरुद्दीन ने आरोप लगाया है कि शरारती तत्वों ने गांव की शमशान भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है तथा रास्ते पर जो कि चकबंदी के समय छोड़ा गया था उस पर भी कब्जा करके शौैचालय बना दिया है। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
असरुद्दीन का कहना है कि इससे पूर्व भी शमशान भूमि की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। उस समय तत्कालीन फरीदाबाद के डीसी ने अवैध कब्जे को हटवा दिया था। उसी समय से गांव के कुछ शरारती तत्व उनके साथ रंजिश रखते हैं। मामले में एसएचओ दीपचंद ने बताया कि जांच और कार्रवाई के लिए एएसआई महेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।