सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   no cash in bank

10 गांव, एक बैंक, 13 दिन से नहीं है कैश

palwal Updated Fri, 25 Nov 2016 04:30 PM IST
विज्ञापन
no cash in bank
- फोटो : self
विज्ञापन
सरकारी फरमान से हुई नोटबंदी लोगों के जी का जंजाल बन चुकी है। अपने ही पैसे को पाने के लिए लोग लाचार बने हुए हैं। बैंक भी लोगों की सुविधाएं देने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि शहर से 10 किलोमीटर दूर 10 गांवों की बैंकिंग करने वाला सर्वहरियाणा ग्रामीण बैंक 13 दिन से किसी को एक रुपया भी नहीं दे पाया है। 
loader
Trending Videos


शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अहरवां का सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक एक मात्र बैंक है। यह बैंक साथ लगते 10 गांवों की बैंकिंग जरूरतें पूरी करता है। लेकिन नोटबंदी के दूसरे दिन से ही यहां लगे कंप्यूटर मॉडम में कमी के चलते दिखावा बने हुए हैं। परिणाम स्वरूप बैंक से किसी को कैश नहीं मिल रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों को छोटी-मोटी जरूरतों के लिए शहर का रुख करना पड़ रहा है। शहर के अधिकांश बैंक भी नगदी बदलने के बजाय केवल अपने ही ग्राहकों को कैश दे रहे हैं। परेशान लोग हर समय शहर का रुख किए रहते हैं, कि कब किसी एटीएम मे कैश डले और वे कम से कम रोजमर्रा की जरूरतें तो पूरी कर सकें। 
 
10 गांवों की बैंकिंग का साधन है एकमात्र बैंक : 
गांव अहरवां के लोगों ने बृहस्पतिवार को अमर उजाला को बताया कि इस बैंक से केवल अहरवां की जरूरतें पूरी नहीं होती हैं, बल्कि साथ के 10 गांव भी इसी पर आश्रित हैं। जिन गांवों की बैंकिंग यहां से होती हैं, उनमें दुर्गापुर, रतीपुर, जलालपुर, नंगली, धामाका, बढ़ा व राखौता आदि गांव शामिल हैं। हालांकि अहरवां में कॉपरेटिव बैंक की भी शाखा है, लेकिन वहां किसी किस्म की नगदी निकासी नहीं हो रही है। 
 
पैसे-पैसे को तरस रहे हैं। परिवार का एक आदमी तो हमेशा इसी ड्यूटी पर रहता है कि शहर में पता चलता रहे कि एटीएम में पैसे आए के नहीं। सरकार को इतना बड़ा कदम उठाने से पहले संपूर्ण व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी। 
-अमरजीत सिंह, एडवोकेट 
 
असल में तो नौ नवंबर से ही मॉडम खराब है। फिर भी किसी तरह से 9 व 10 नवंबर को लोगों को कैश दिया था। 11 नवंबर से व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। बैंक अधिकारियों को कंप्यूटरों में आई खराबी से अवगत कराया जा चुका है। 
-रघुवीर सिंह, ब्रांच मैनेजर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed