दो भाई, दोनों शैतान: महिला से दोस्ती कर बनाया हवस का शिकार, हर 15 दिन में लूटता आबरू; राहुल है बड़ा राक्षस
युवक ने महिला को शादी का भरोसा दे उसका शोषण किया। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता रहा। युवक उसे बार बार एक ही ओयो होटल में ले जाकर दुष्कर्म करता था। पुलिस ने दो भाइयों पर ब्लैकमेलिंग और ठगी का केस दर्ज किया है।
विस्तार
हरियाणा के पलवल स्थित कैंप थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और लाखों रुपये की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो अप्रैल कर को गई थी मिलने
सोहना निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 मार्च 2025 को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल गहलौत नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन 25 मार्च से राहुल लगातार संपर्क में रहने लगा। इसके बाद 2 अप्रैल 2025 को उसने पलवल बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया।
दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली
महिला के अनुसार वह तय स्थान पर पहुंची तो राहुल ने बाइक पर देवीलाल पार्क ले जाने की बात कही, लेकिन रास्ते में असावटा चौक के पास रेडरोक सिनेमा के नजदीक स्थित एक ओयो होटल में ले गया। वहां उसने दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। आरोपी ने वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देकर महिला को चुप रहने के लिए डराया।
हर 15 दिन में होटल बुलाकर लूटता रहा आबरू
शिकायत में बताया गया है कि इसके बाद आरोपी लगभग हर 15 दिन में उसी होटल में बुलाकर दुष्कर्म करता रहा। डर और बदनामी के भय से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। इसी दौरान आरोपी ने फोन पर अपनी मां और भाई से भी बात कराई, जिन्होंने उससे शादी का भरोसा दिलाया।
युवक ने महिला से लाखों रुपये लिए
महिला का आरोप है कि राहुल ने अलग-अलग समय पर फोन और नकद के जरिए कुल 2.50 लाख रुपये उधार लिए। इनमें 25 हजार रुपये उसकी मां की आंखों के ऑपरेशन के नाम पर लिए गए। पीड़िता ने अपने जेवर गिरवी रखकर यह रकम जुटाई। 18 अक्टूबर 2025 को भी आरोपी ने होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया।
राहुल के भाई सचिन ने दी गालियां
पीड़िता ने यह भी बताया कि राहुल का भाई सचिन उसे गंदी गालियां देता था और जान से मारने की धमकी देता रहा। दोनों भाइयों पर आपसी साजिश के तहत इस पूरे मामले को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपों की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी।