जाकिर बना जल्लाद: तीन साल तक एक ही बात कह युवती से बनाए खेतों में संबंध, शादी की बात पर बोला- जान से मार दूंगा
युवती ने बताया कि तीन साल पहले जाकिर का मेरे घर आना जाना हुआ। उसने मेरा फोन नंबर ले लिया और हमारी बात होने लगी। दोस्ती प्यार में बदली और वो शादी की बात कहकर मेरा साथ दुष्कर्म करता रहा।
विस्तार
हरियाणा के पलवल स्थित चांदहट थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से तीन वर्षों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जाकिर ने शादी का वादा कर बनाए संबंध
पुलिस के अनुसार चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब तीन वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के गांव महींदपुर खादर निवासी जाकिर का उसके घर आना-जाना शुरू हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत के माध्यम से नजदीकियां बढ़ाईं। पीड़िता का आरोप है कि जाकिर ने उससे शादी का वादा कर प्रेम जाल में फंसा लिया।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी पिछले तीन वर्षों से खेतों में बने एक कोठड़े में उसे शादी का भरोसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब भी पीड़िता ने शादी की बात कही, आरोपी टाल-मटोल करता रहा।
शादी का बनाया दबाव तो दी जान से मारने की धमकी
आरोप है कि हाल ही में जब युवती ने शादी के लिए अंतिम रूप से दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आठ जनवरी को पुलिस में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।