{"_id":"68c064f67897916cf108a9ef","slug":"memorandum-submitted-to-compensate-for-the-damage-caused-by-rain-palwal-news-c-24-1-gr11004-117656-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: बारिश से नुकसान की भरपाई के लिए सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: बारिश से नुकसान की भरपाई के लिए सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हथीन। जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई की मांग पर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन हलका अध्यक्ष सुखराम डागर के नेतृत्व में दिया गया। एसडीएम के अनुपस्थित रहने पर ज्ञापन उनके सुप्रीडेंट बाबूलाल को सौंपा गया।
ज्ञापन में हरियाणा सरकार से मांग की गई है कि भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए।
हलका अध्यक्ष सुखराम डागर ने कहा कि प्रशासन जल्द नुकसान का आकलन कर प्रभावित किसानों व अन्य पीड़ितों को राहत प्रदान करे। इस अवसर पर प्रताप भड़ाना पूठली, रतन सिंह कुंडू, रतीपाल प्रजापति, अल्ताफ खान, मुकाबिर खान, बिजेंद्र सौरोत, धनीराम डागर, बच्चू सिंह डागर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाद

Trending Videos
ज्ञापन में हरियाणा सरकार से मांग की गई है कि भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए।
हलका अध्यक्ष सुखराम डागर ने कहा कि प्रशासन जल्द नुकसान का आकलन कर प्रभावित किसानों व अन्य पीड़ितों को राहत प्रदान करे। इस अवसर पर प्रताप भड़ाना पूठली, रतन सिंह कुंडू, रतीपाल प्रजापति, अल्ताफ खान, मुकाबिर खान, बिजेंद्र सौरोत, धनीराम डागर, बच्चू सिंह डागर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन