सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   New office of fire department will be built in Sector-2 at a cost of five crores.

Palwal News: पांच करोड़ की लागत से सेक्टर-2 में बनेगा अग्निशमन विभाग का नया कार्यालय

संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल Updated Mon, 15 Sep 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
New office of fire department will be built in Sector-2 at a cost of five crores.
विज्ञापन
पलवल। पांच करोड़ की लागत से शहर में अग्निशमन विभाग का नया अत्याधुनिक कार्यालय हुड्डा सेक्टर-2 में बनेगा। नया कार्यालय 1.5 एकड़ की भूमि पर बनाया जाएगा। रविवार को हरियाणा सरकार में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने अत्याधुनिक अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन किया गया।
loader
Trending Videos

समारोह में पहुंचने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से खेल मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रहे हैं। जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। आने वाले समय में जिला देश के स्वच्छ और विकसित शहरों में गिना जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि यह अग्निशमन केंद्र किसी भी आगजनी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करने में मदद करेगा और लोगों की जान-माल की हानि को रोकने में सहायक सिद्ध होगा।

समारोह में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी, स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा, फायर स्टेशन अधिकारी लेखराम, एएफएसओ नवीन पाल, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा भारद्वाज, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रपाल शर्मा, वीरपाल दीक्षित, अमन शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, दिनेश बघेल, पार्षद भक्ति शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


--------------------------------

क्यों जरूरी है नया अग्निशमन केंद्र

अग्निशमन विभाग का पुराना कार्यालय वर्तमान में शहर के कमेटी चौक के पास स्थित है। मिनार गेट से लेकर कमेटी चौक तक अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की समस्या रहती है। आग लगने की घटना पर जाते समय फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घंटों ट्रैफिक जाम में फंसी रहती हैं। जाम के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाती है। इस कारण आगजनी की घटनाओं में नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। इन चुनौतियों को देखते हुए सेक्टर-2 में नया अग्निशमन केंद्र बनाया जा रहा है, जहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सुगमता से निकलकर घटनास्थल तक पहुंच सकेंगी।

-----------------------------------

स्वच्छता अभियान में अधिक भागीदारी का आह्वान

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा वार्ड स्तर पर सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने पलवल वासियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed