{"_id":"5757f6754f1c1bb05d9c5dd6","slug":"online","type":"story","status":"publish","title_hn":"दाखिला प्रक्रिया में आई तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दाखिला प्रक्रिया में आई तेजी
palwal
Updated Wed, 08 Jun 2016 04:17 PM IST
विज्ञापन

डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय कॉलेज में ऑनलाइन दाखिला फार्म भरने की प्रक्रिया पांच जून से आरंभ हो गई। बारहवीं पास छात्रों में फार्म भरने का काफी उत्साह देखा गया। वहीं कई छात्र कॉलेज में काउंसलिंग के लिए आए।
विज्ञापन

Trending Videos
कॉलेज के कार्यालय इंचार्ज रतन छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा हरियाणा निदेशालय के नियमानुसार सभी इच्छुक छात्र जो बीए, बीकॅाम, बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लेना चाहते हैं, वह ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत 27 जून तक अपना फार्म निशुल्क भर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपरोक्त फार्म की एक प्रिंट कॉपी सभी संबंधित प्रमाणपत्रों के साथ कॉलेज कार्यालय में जमा करानी होगी अन्यथा फार्म अमान्य होगा। उनके अनुसार मंगलवार तक 100 से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन फार्म भरकर उनकी प्रिंट कॉपी जमा कराई है।
जिनमें बीए के 27, बीकॉम के 33 व बीएससी के 41 फार्म शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए 160 सीट, बीएससी प्रथम वर्ष के लिए 80 सीट तथा बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए भी 80 सीट निर्धारित की गई है।