{"_id":"68c70dc99bc62effdf04ed95","slug":"the-head-of-the-bar-association-was-assaulted-and-robbed-palwal-news-c-24-1-gr11004-117785-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: बार एसोसिएशन के प्रधान के मुंशी के साथ मारपीट-लूटपाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: बार एसोसिएशन के प्रधान के मुंशी के साथ मारपीट-लूटपाट
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हथीन। बार एसोसिएशन के प्रधान आस मोहम्मद के मुंशी खुशी मोहम्मद का रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने और लूटपाट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। मुंशी की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी हरिकिशन के अनुसार, लड़माकी गांव निवासी खुशी मोहम्मद ने बताया कि वह अपने गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथीन अदालत जा रहा था। रास्ते में साहिल, लुकमान, इरफान उर्फ इफ्फी, नसीर और वजीर की दुकान के सामने पहुंचे तो पहले से मौजूद आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया।
आरोप है कि उन्होंने लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। हमले में खुशी मोहम्मद मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर पड़े और लात-घूसों से पीटे गए। इसके बाद आरोपियों ने उनकी जेब से 2,350 रुपये, मोटरसाइकिल की आरसी तथा आधार कार्ड लूट लिया।
इसी बीच पीड़ित का भाई इकराम मौके पर पहुंच गया। आरोपियों ने उसे देखकर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संवाद

Trending Videos
थाना प्रभारी हरिकिशन के अनुसार, लड़माकी गांव निवासी खुशी मोहम्मद ने बताया कि वह अपने गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथीन अदालत जा रहा था। रास्ते में साहिल, लुकमान, इरफान उर्फ इफ्फी, नसीर और वजीर की दुकान के सामने पहुंचे तो पहले से मौजूद आरोपियों ने उसका रास्ता रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि उन्होंने लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। हमले में खुशी मोहम्मद मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर पड़े और लात-घूसों से पीटे गए। इसके बाद आरोपियों ने उनकी जेब से 2,350 रुपये, मोटरसाइकिल की आरसी तथा आधार कार्ड लूट लिया।
इसी बीच पीड़ित का भाई इकराम मौके पर पहुंच गया। आरोपियों ने उसे देखकर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संवाद