{"_id":"68c45cb812cf309b4502d3fb","slug":"three-cases-of-malaria-confirmed-palwal-news-c-24-1-gr11004-117722-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: मलेरिया के तीन मामलों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग सतर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: मलेरिया के तीन मामलों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
दो गांवों में बुखार के 33 मरीज मिले
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। गांव बाबुपर और रनसीका में मलेरिया के तीन मरीज मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को छांयसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों ने दोनों गांवों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया और संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लिए। जिन मरीजों में बुखार की शिकायत पाई गई, उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रनसीका गांव में 145 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 25 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। वहीं, बाबुपर गांव में आठ मरीजों में बुखार के लक्षण मिले। फिलहाल मलेरिया के तीन मामलों की पुष्टि हुई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छांयसा के इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों गांवों में स्थिति नियंत्रण में है। मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ आशा वर्कर भी फील्ड में तैनात किए गए हैं।
डॉ. देवेंद्र ने बताया कि गांवों में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि शुरुआती स्तर पर ही बीमारी की पहचान हो सके और समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। गांव बाबुपर और रनसीका में मलेरिया के तीन मरीज मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को छांयसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों ने दोनों गांवों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया और संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लिए। जिन मरीजों में बुखार की शिकायत पाई गई, उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रनसीका गांव में 145 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 25 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। वहीं, बाबुपर गांव में आठ मरीजों में बुखार के लक्षण मिले। फिलहाल मलेरिया के तीन मामलों की पुष्टि हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छांयसा के इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों गांवों में स्थिति नियंत्रण में है। मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ आशा वर्कर भी फील्ड में तैनात किए गए हैं।
डॉ. देवेंद्र ने बताया कि गांवों में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। घर-घर सर्वेक्षण के दौरान ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि शुरुआती स्तर पर ही बीमारी की पहचान हो सके और समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।