{"_id":"68c06496a96a812d20002d2a","slug":"youth-attacked-with-sticks-and-knife-accused-absconds-after-looting-rs-5200-palwal-news-c-24-1-gr11004-117640-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Palwal News: युवक पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला, 5200 रुपये लूटकर आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Palwal News: युवक पर लाठी-डंडों व चाकू से हमला, 5200 रुपये लूटकर आरोपी फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, पलवल
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पलवल। कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक पर दर्जनभर युवकों ने सार्वजनिक स्थल पर घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने वारदात के दौरान युवक से नकदी भी लूट ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार नामजद सहित आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, जवाहर नगर कैंप निवासी गौरव तनेजा ने दी शिकायत में बताया कि वह दुकानदारी करता है। देर शाम वह दुकान से घर लौटते हुए सर्वानंद चौक (पंजाबी धर्मशाला) पहुंचा तो करण, रोबिन गुलाटी, जगपाल, कुका और 3-4 अन्य युवक हाथों में लाठी, डंडा व चाकू लेकर पहले से खड़े थे। जैसे ही वह वहां पहुंचा, आरोपियों ने उस पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि जान बचाने के लिए भागते समय एक युवक ने उस पर चाकू फेंक मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसकी जेब से 5200 रुपये निकाल लिए।
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल गौरव को फरीदाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर चार नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, जवाहर नगर कैंप निवासी गौरव तनेजा ने दी शिकायत में बताया कि वह दुकानदारी करता है। देर शाम वह दुकान से घर लौटते हुए सर्वानंद चौक (पंजाबी धर्मशाला) पहुंचा तो करण, रोबिन गुलाटी, जगपाल, कुका और 3-4 अन्य युवक हाथों में लाठी, डंडा व चाकू लेकर पहले से खड़े थे। जैसे ही वह वहां पहुंचा, आरोपियों ने उस पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने बताया कि जान बचाने के लिए भागते समय एक युवक ने उस पर चाकू फेंक मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसकी जेब से 5200 रुपये निकाल लिए।
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल गौरव को फरीदाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर चार नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।