सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Complainant changes statement regarding expenditure on marriage of Channi's son

Panchkula News: चन्नी के बेटे के विवाह पर खर्च संबंधी शिकायतकर्ता ने बदला बयान

Panchkula Bureau पंचकुला ब्‍यूरो
Updated Thu, 05 Jan 2023 08:00 AM IST
विज्ञापन
Complainant changes statement regarding expenditure on marriage of Channi's son
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे के विवाह पर हुए खर्च को लेकर उठे विवाद में नया मोड़ आ गया है। विवाह में घोटाले का पैसा लगा होने की शिकायत करने वाले व्यक्ति ने अब विजिलेंस ब्यूरो को पत्र लिखकर कहा है कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उसने ऐसी कोई शिकायत नहीं दी है।
Trending Videos

गौरतलब है कि चमकौर साहिब में गत 19 नवंबर को दास्तान-ए-शहादत समारोह में पंजाब पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक एसके चड्ढा और एक्सईएन प्रेमचंद पर 1.47 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाते हुए एक शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से की गई थी। इसमें कहा गया था कि घोटाले का यह पैसा चन्नी के बेटे के विवाह में एडजस्ट किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो ने इस शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब बठिंडा के गांव भागू निवासी शिकायतकर्ता राजविंदर सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो के प्रमुख निदेशक को पत्र लिखकर इस बात से इन्कार कर दिया है कि यह शिकायत उनकी तरफ से दी गई है। राजविंदर सिंह ने पत्र में लिखा है कि कुछ मीडियाकर्मी 30 दिसंबर को उनके घर पहुंचे थे और उनसे यह जानकारी मिली कि उसके नाम से कोई शिकायत विजिलेंस ब्यूरो से की गई है। राजविंदर ने लिखा कि वह एक साधारण पंजाबी नागरिक है, जो अपने परिवार के भरण-पोषण की जद्दोजहद में लगा है। इसके अलावा किसी व्हीसलब्लोअर समुदाय या राजनीति से भी नहीं जुड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजविंदर ने लिखा कि उन्होंने कभी भी कोई शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को नहीं भेजी है। बल्कि इस मामले में शिकायतकर्ता के रूप में उसका नाम आने से उसे और उसके परिवार को खतरा बढ़ गया है। राजविंदर ने विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख से यह शिकायत भी की कि ब्यूरो ने शिकायत की सच्चाई जानने के लिए कभी शिकायतकर्ता के तौर पर उससे संपर्क भी नहीं किया, अन्यथा समय रहते उसे खुद के शिकायतकर्ता होने की जानकारी मिल जाती। राजविंदर ने मांग की कि विजिलेंस ब्यूरो उस व्यक्ति की पहचान करे, जिसने गलत नाम से शिकायत दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed