सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Panchkula News ›   Conducting free and fair elections is a very sacred task: Kaushal

निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाना बेहद पवित्र काम ऱ् संजीव कौशल

Panchkula Bureau पंचकुला ब्‍यूरो
Updated Wed, 26 Jan 2022 02:15 AM IST
विज्ञापन
Conducting free and fair elections is a very sacred task: Kaushal
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाना बेहद पवित्र काम है। इसमें पूरे देश की मशीनरी के साथ-साथ भारतीय चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारतीय चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर ही देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
Trending Videos

मुख्य सचिव मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के 12वें राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2011 से हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। इस दिन प्रदेश के हर जिले में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। बेहद खुशी की बात है कि हरियाणा में 1.92 करोड़ मतदाता पंजीकृत हो गए हैं। इन सभी को फोटो आधारित पहचान पत्र दिए हैं। युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूरा करते ही अपना वोट बनवाना चाहिए। इसके साथ-साथ वे मतदाता सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करवाएं। मतदान के दिन सोच-समझ कर अपना वोट डालना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी युवाओं व वर्चुअली जुड़े अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

मतदान से जुड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले 12 विजेता हुए पुरस्कृत
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मतदान जागरुकता से जुड़ी 3 श्रेणी की प्रतियोगिताओं में विजेता 12 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कॉलेज स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में विजेता राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला सिटी की योगिता को 5 हजार, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14, गुरुग्राम की शालू को 2 हजार, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की दिव्या चतुर्वेदी को 2 हजार और आईबी कॉलेज के हिमांशु को 2 हजार रुपये का ईनाम व प्रमाण पत्र दिया गया।
स्कूल स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में विजेता टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी की चिंकी को 5 हजार, जीएसएसएस प्रेम नगर, अंबाला के चिराग शर्मा को 4 हजार, टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी के राकेश कश्यप को 1 हजार और जीएसएसएस बिजलपुर, फतेहाबाद को 1 हजार रुपये का ईनाम व प्रमाण पत्र सौंपा।
कॉलेज स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14, गुरुग्राम की दीक्षा वर्मा को 8 हजार, वैश्य कॉलेज रोहतक के दिव्यदत्त को 6 हजार, गुरु नानक खालसा कॉलेज, करनाल के नीतीश कुमार को 2500 और अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़, फरीदाबाद की रीना चौधरी को 2500 रुपये का ईनाम व सर्टिफिकेट दिया गया। मुख्य सचिव ने 18 वर्ष पूर्ण करने पर पहली बार मतदाता सूची में जुड़े 5 युवाओं को मतदाता पहचान पत्र भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed