{"_id":"5e3487fe8ebc3e4b23733aa4","slug":"jewelry-recovered-from-arrested-accused-sent-judicial-custody-pkl-office-news-pkl364959932","type":"story","status":"publish","title_hn":"गिरफ्तार आरोपी से बरामद किए गहने, भेजा न्यायिक हिरासत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गिरफ्तार आरोपी से बरामद किए गहने, भेजा न्यायिक हिरासत
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला। सेक्टर-15 निवासी महिला के गहने चोरी करने के आरोपी बिहार निवासी बबलू से पुलिस ने गहने बरामद कर लिए हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई सोने की दो अंगूठी और एक जोड़ी टॉप्स बरामद किया जा चुका है। एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा। क्राइम ब्रांच-26 पुलिस को अब आरोपी बबलू के साथ वारदात में शामिल उसके एक अन्य साथी की तलाश है। पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने की उम्मीद जताई। दोनों आरोपियों ने उक्त सेक्टर निवासी महिला को गहने चमकाने का झांसा देकर उनसे गहने लिए थे। लेकिन फिर उनसे धोखाधड़ी कर आरोपी गहने चोरी कर फरार हो गए थे।
यह था मामला:
सेक्टर-15 निवासी शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि 17 जनवरी को वह ड्यूटी पर थे। तो दोपहर के समय दो युवक गली में सोने, चांदी व बर्तन साफ करवाने को आवाज लगा रहे थे। तो उनकी पत्नी ने उन्हें बुलाया और चांदी का कड़ा साफ करवाया। युवकों ने सोने के गहने साफ करवाने को कहा तो महिला ने उन्हें सोने की दो अंगूठी और एक जोड़ी टॉप्स साफ करने को दिए। फिर लड़कों ने एक कटोरी में पानी में केमिकल व हल्दी डालकर उसे गर्म किया तो पानी का रंग पीला हो गया। फिर उन्होंने महिला को उस पानी में गहने डालकर उन्हें एक घंटे बाद निकालने को कहा। इसके बाद वे वहां से चले गए। महिला ने एक घंटे बाद पानी की कटोरी खंगाली तो उसके अंदर से सोने की दोनों अंगूठी और एक जोड़ी टॉप्स गायब मिले। शाम को पति के घर लौटने पर महिला ने उनसे गहने चोरी की बात साझा की। फिर राजेश कुमार ने सेक्टर-15 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।
Trending Videos
यह था मामला:
सेक्टर-15 निवासी शिकायतकर्ता राजेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि 17 जनवरी को वह ड्यूटी पर थे। तो दोपहर के समय दो युवक गली में सोने, चांदी व बर्तन साफ करवाने को आवाज लगा रहे थे। तो उनकी पत्नी ने उन्हें बुलाया और चांदी का कड़ा साफ करवाया। युवकों ने सोने के गहने साफ करवाने को कहा तो महिला ने उन्हें सोने की दो अंगूठी और एक जोड़ी टॉप्स साफ करने को दिए। फिर लड़कों ने एक कटोरी में पानी में केमिकल व हल्दी डालकर उसे गर्म किया तो पानी का रंग पीला हो गया। फिर उन्होंने महिला को उस पानी में गहने डालकर उन्हें एक घंटे बाद निकालने को कहा। इसके बाद वे वहां से चले गए। महिला ने एक घंटे बाद पानी की कटोरी खंगाली तो उसके अंदर से सोने की दोनों अंगूठी और एक जोड़ी टॉप्स गायब मिले। शाम को पति के घर लौटने पर महिला ने उनसे गहने चोरी की बात साझा की। फिर राजेश कुमार ने सेक्टर-15 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन