{"_id":"6973dffcdc740cdea505be70","slug":"potholes-rule-nh-7-risk-of-accidents-near-manakyan-panchkula-news-c-87-1-pan1010-132076-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: एनएच-7 पर गड्ढों का राज, माणक्यां के पास हादसों का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: एनएच-7 पर गड्ढों का राज, माणक्यां के पास हादसों का खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
हजारों वाहन रोज गुजरते हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बेखबर
संवाद न्यूज एजेंसी
रामगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-7 पर गांव माणक्यां के समीप सड़क पर पड़े गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए गंभीर परेशानी और खतरे का कारण बने हुए हैं। लंबे समय से सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। गड्ढों के कारण यहां दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार माणक्यां से पंचकूला की ओर जाते समय सड़क पर बने गहरे गड्ढों से बचने के प्रयास में कई बार वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। कई चालक गड्ढों से बचने के लिए सड़क से नीचे उतर जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है।
दोपहिया व रात में सफर करने वालों के लिए जानलेवा
यह मार्ग खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों और रात के समय सफर करने वालों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर जाने से उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
अधिकारी गुजरते हैं कार्रवाई नहीं होती
राहगीरों का कहना है कि इस सड़क से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी नियमित रूप से गुजरते हैं, इसके बावजूद गड्ढों की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
जल्द मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा तय
लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराकर गड्ढे भरवाने की मांग की है। यदि समय रहते सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे का डर है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-7 पर गांव माणक्यां के समीप सड़क पर पड़े गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए गंभीर परेशानी और खतरे का कारण बने हुए हैं। लंबे समय से सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। गड्ढों के कारण यहां दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय लोगों और राहगीरों के अनुसार माणक्यां से पंचकूला की ओर जाते समय सड़क पर बने गहरे गड्ढों से बचने के प्रयास में कई बार वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। कई चालक गड्ढों से बचने के लिए सड़क से नीचे उतर जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहिया व रात में सफर करने वालों के लिए जानलेवा
यह मार्ग खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों और रात के समय सफर करने वालों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर जाने से उनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
अधिकारी गुजरते हैं कार्रवाई नहीं होती
राहगीरों का कहना है कि इस सड़क से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी नियमित रूप से गुजरते हैं, इसके बावजूद गड्ढों की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
जल्द मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा तय
लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराकर गड्ढे भरवाने की मांग की है। यदि समय रहते सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे का डर है।