{"_id":"6973e07586cb2773a5057cfe","slug":"the-road-from-pinjore-malha-junction-to-parwanoo-barrier-will-be-repaired-at-a-cost-of-rs-16788-lakh-panchkula-news-c-87-1-spkl1032-132098-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: 167.88 लाख से पिंजौर-मल्हा जंक्शन से परवाणू बैरियर तक सड़क की होगी मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: 167.88 लाख से पिंजौर-मल्हा जंक्शन से परवाणू बैरियर तक सड़क की होगी मरम्मत
विज्ञापन
विज्ञापन
टेंडर 5 फरवरी को खुलने के बाद जल्द शुरू होगा कार्य
जर्जर सड़क सुधारने से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। पिंजौर मल्हा जंक्शन से परवाणू बैरियर तक की सड़क के निर्माण और मरम्मत का काम मंजूर हो गया है। इस पर 167.88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और इसे लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाएगा।
लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क के सुधरने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है। परियोजना को हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी मिल चुकी है, और पीडब्ल्यूडी विभाग को इसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस सड़क परियोजना का टेंडर 5 फरवरी को खोला जाएगा, और टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। काम निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा। बताया गया है कि पिंजौर-कालका रोड के डीएलपी में होने के बावजूद पहले ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं की जा रही थी, जिसके चलते विभाग ने ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी भी जब्त कर ली थी।
पिंजौर मंडल अध्यक्ष हरीश मोंगा ने बताया कि जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क की खराब हालत को लेकर लगातार शिकायतें की गई थीं। विधायक शक्ति रानी शर्मा और सांसद कार्तिकेय शर्मा की पहल के बाद इस परियोजना को मंजूरी मिली। क्षेत्र के लोग मानते हैं कि यह सड़क पिंजौर, कालका और आसपास के इलाकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां रोज भारी यातायात रहता है। सड़क के सुदृढ़ीकरण से आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा, साथ ही जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से भी राहत मिलेगी। निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे।
Trending Videos
जर्जर सड़क सुधारने से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। पिंजौर मल्हा जंक्शन से परवाणू बैरियर तक की सड़क के निर्माण और मरम्मत का काम मंजूर हो गया है। इस पर 167.88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और इसे लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाएगा।
लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क के सुधरने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है। परियोजना को हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी मिल चुकी है, और पीडब्ल्यूडी विभाग को इसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार, इस सड़क परियोजना का टेंडर 5 फरवरी को खोला जाएगा, और टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। काम निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा। बताया गया है कि पिंजौर-कालका रोड के डीएलपी में होने के बावजूद पहले ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं की जा रही थी, जिसके चलते विभाग ने ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी भी जब्त कर ली थी।
पिंजौर मंडल अध्यक्ष हरीश मोंगा ने बताया कि जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क की खराब हालत को लेकर लगातार शिकायतें की गई थीं। विधायक शक्ति रानी शर्मा और सांसद कार्तिकेय शर्मा की पहल के बाद इस परियोजना को मंजूरी मिली। क्षेत्र के लोग मानते हैं कि यह सड़क पिंजौर, कालका और आसपास के इलाकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां रोज भारी यातायात रहता है। सड़क के सुदृढ़ीकरण से आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा, साथ ही जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से भी राहत मिलेगी। निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे।