{"_id":"69767ce3caaede88610583f7","slug":"punjab-police-conducts-flag-march-across-the-state-on-republic-day-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-933550-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: गणतंत्र दिवस के चलते पंजाब पुलिस ने राज्यभर में किया फ्लैग मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: गणतंत्र दिवस के चलते पंजाब पुलिस ने राज्यभर में किया फ्लैग मार्च
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के चलते पंजाब पुलिस ने रविवार को राज्यभर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस कमिश्नरों (सीपी) और सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी एसएचओ को गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति तक फील्ड में रहने के भी निर्देश दिए।
स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि सीपी/एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीमों की ओर से अपने-अपने जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किए जिसका उद्देश्य आम जनता का विश्वास बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को तैयार करना था।
उन्होंने बताया कि राज्यभर में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए 20 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एसपी-रैंक के अधिकारी की निगरानी में एक विशेष घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक पार्क आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को नशा तस्करी के आरोप में 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 150 ग्राम हेरोइन और 376 नशीली गोलियां/कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
Trending Videos
स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि सीपी/एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीमों की ओर से अपने-अपने जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किए जिसका उद्देश्य आम जनता का विश्वास बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को तैयार करना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि राज्यभर में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा गणतंत्र दिवस के शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए 20 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एसपी-रैंक के अधिकारी की निगरानी में एक विशेष घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक पार्क आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को नशा तस्करी के आरोप में 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 150 ग्राम हेरोइन और 376 नशीली गोलियां/कैप्सूल बरामद किए गए हैं।