{"_id":"697687318e97eb70b107ebe1","slug":"the-chief-minister-suddenly-reached-morni-listened-to-mann-ki-baat-with-the-workers-and-distributed-gifts-to-the-children-panchkula-news-c-87-1-spkl1029-132165-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: अचानक मोरनी पहुंचे मुख्यमंत्री, कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’, बच्चों को बांटे उपहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: अचानक मोरनी पहुंचे मुख्यमंत्री, कार्यकर्ताओं संग सुनी ‘मन की बात’, बच्चों को बांटे उपहार
विज्ञापन
विज्ञापन
मोरनी। रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अचानक मोरनी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह अनौपचारिक रहा, जिससे कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने आदर्श पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की परंपरा का अनुसरण करते हुए अपना जन्मदिन भी मोरनी की जनता के बीच सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद छोटे बच्चों को उपहार वितरित किए और उनके साथ आत्मीय संवाद किया। ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत है और आमजन की भागीदारी से देश को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने तथा जनसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस मौके पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने आदर्श पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की परंपरा का अनुसरण करते हुए अपना जन्मदिन भी मोरनी की जनता के बीच सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद छोटे बच्चों को उपहार वितरित किए और उनके साथ आत्मीय संवाद किया। ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत है और आमजन की भागीदारी से देश को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने तथा जनसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस मौके पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।