{"_id":"69767c6afd866f77e70245ec","slug":"registration-drive-continues-under-chief-ministers-health-scheme-panchkula-news-c-16-1-pkl1082-933381-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकरण अभियान जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकरण अभियान जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लिए पंजीकरण अभियान जारी है और विभिन्न जिलों में कैबिनेट मंत्री इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने रविवार को राजपुरा (पटियाला) के सिविल अस्पताल, परिवहन एवं जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी शहर और विभिन्न गांवों में योजना के तहत पंजीकरण अभियान की अगुवाई की।
इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लाभों की विस्तृत जानकारी दी और स्वास्थ्य कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह योजना 22 जनवरी से पूरे पंजाब में लागू हो चुकी है। इस योजना के तहत पंजाब के लगभग 65 लाख परिवारों को कवर किया जा रहा है जिससे करीब 3 करोड़ लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि अब राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग निजी अस्पतालों में भी उपचार करवा सकेंगे। भुल्लर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी दवाओं के साथ-साथ डायग्नोस्टिक जांच भी मुफ्त की जाएंगी।
Trending Videos
इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लाभों की विस्तृत जानकारी दी और स्वास्थ्य कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह योजना 22 जनवरी से पूरे पंजाब में लागू हो चुकी है। इस योजना के तहत पंजाब के लगभग 65 लाख परिवारों को कवर किया जा रहा है जिससे करीब 3 करोड़ लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि अब राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग निजी अस्पतालों में भी उपचार करवा सकेंगे। भुल्लर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी दवाओं के साथ-साथ डायग्नोस्टिक जांच भी मुफ्त की जाएंगी।