{"_id":"681d144ed779e0d0dc0a6ae6","slug":"scuffle-with-forest-department-team-accused-ran-away-with-jcb-and-tipper-panchkula-news-c-87-1-spkl1032-122418-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: वन विभाग की टीम से हाथापाई<bha>;<\/bha> आरोपी जेसीबी व टिप्पर लेकर भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: वन विभाग की टीम से हाथापाई<bha>;</bha> आरोपी जेसीबी व टिप्पर लेकर भागे
विज्ञापन


Trending Videos
पिंजौर। वन विभाग की टीम ने खनन कर पेड़ों के अवैध कटान को रोककर मौके से जेसीबी और टिप्पर को कब्जे में ले लिया है। इसकी सूचना देने के साथ पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए टीम ने पुलिस थाना पिंजौर और कालका में फोन किया। लेकिन समय पर पुलिस के न पहुंचने पर आरोपियों ने टीम के सदस्यों को धमकाते हुए उनके साथ हाथापाई की और मौके से जेसीबी और टिप्पर को लेकर भाग गए।
वन राजकीय अधिकारी कालका योगेंद्र दलाल ने पुलिस को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि गांव टगरा से सुखामाजरी रास्ते पर विश्वकर्मा मंदिर के पास खनन करने के साथ पेड़ों को उखाड़ा जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर वह बुधवार की सुबह करीब 11 बजे वन दरोगा सरजीत सिंह, तेजबीर सिंह, दीपक, ज्ञानदेव वन रक्षक, रामकरण के साथ पिंजौर बद्दी राजमार्ग से हवाई अड्डे के साथ वाले रास्ते से मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एक जेसीबी, एक टिप्पर को खनन कर पेड़ उखाड़ते हुए देखा एवं मौके पर 12 वृक्ष उखाड़े हुए मिले। आरोपियाें ने मौके से जेसीबी एवं टिप्पर को भगाने की कोशिश की जिस पर ज्ञान देव वन रक्षक ने आरोपी को भागने से रोकने के लिए अपनी बाइक टिप्पर के आगे खड़ी कर दी। इस पर टिप्पर चालक ने बाइक पर ही टिप्पर चढ़ाने की कोशिश की तो कर्मचारी ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। भागते टिप्पर चालक के सामने गड्ढे और संकरा रास्ता होने के कारण टिप्पर रुक गया और पीछे आती जेसीब को भी पकड़ लिया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने यह देखकर लोकेशन भेजकर एसएचओ कालका को पुलिस सहायता के लिए बुलाया। लेकिन एसएचओ ने कहा कि यह क्षेत्र पिंजौर थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए थाना पिंजौर में कॉल करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने उपरोक्त मामले की सूचना देते हुए थाना प्रभारी पिंजौर को सहायता के लिए बुलाने के साथ-साथ माइनिंग इंस्पेक्टर को भी कॉल की गई। लेकिन खनन इंस्पेक्टर ने कॉल रिसीव नहीं की। मौके पर वन विभाग की टीम को बाइक पर रेकी कर मोबाइल से अन्य साथियों को सूचना देते हुए आरोपी की बाइक और मोबाइल को कब्जे में ले लिया।
मौके पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान टिप्पर चालक सरवजीत, जेसीबी चालक भूपेन्द्र निवासी चंडीमंदिर, जेसीबी मालिक संदीप सिंह निवासी गांव सुखोमाजरी के रूप में हुई। बाइक पर पहुंचे व्यक्ति ने खुद को जेसीबी का मालिक बताते हुए वन कर्मियों के ऊपर टिप्पर चढ़ाने की धमकी देने लगा और उसने मौके पर अन्य साथियों को बुलाया। मौके पर टीम सदस्यों के साथ हाथापाई करते हुए करते हुए आरोपी जेसीबी, टिप्पर को लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर सूचना के करीब एक घंटे बाद पिंजौर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे।
विज्ञापन
Trending Videos
वन राजकीय अधिकारी कालका योगेंद्र दलाल ने पुलिस को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि गांव टगरा से सुखामाजरी रास्ते पर विश्वकर्मा मंदिर के पास खनन करने के साथ पेड़ों को उखाड़ा जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर वह बुधवार की सुबह करीब 11 बजे वन दरोगा सरजीत सिंह, तेजबीर सिंह, दीपक, ज्ञानदेव वन रक्षक, रामकरण के साथ पिंजौर बद्दी राजमार्ग से हवाई अड्डे के साथ वाले रास्ते से मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एक जेसीबी, एक टिप्पर को खनन कर पेड़ उखाड़ते हुए देखा एवं मौके पर 12 वृक्ष उखाड़े हुए मिले। आरोपियाें ने मौके से जेसीबी एवं टिप्पर को भगाने की कोशिश की जिस पर ज्ञान देव वन रक्षक ने आरोपी को भागने से रोकने के लिए अपनी बाइक टिप्पर के आगे खड़ी कर दी। इस पर टिप्पर चालक ने बाइक पर ही टिप्पर चढ़ाने की कोशिश की तो कर्मचारी ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। भागते टिप्पर चालक के सामने गड्ढे और संकरा रास्ता होने के कारण टिप्पर रुक गया और पीछे आती जेसीब को भी पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने यह देखकर लोकेशन भेजकर एसएचओ कालका को पुलिस सहायता के लिए बुलाया। लेकिन एसएचओ ने कहा कि यह क्षेत्र पिंजौर थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए थाना पिंजौर में कॉल करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने उपरोक्त मामले की सूचना देते हुए थाना प्रभारी पिंजौर को सहायता के लिए बुलाने के साथ-साथ माइनिंग इंस्पेक्टर को भी कॉल की गई। लेकिन खनन इंस्पेक्टर ने कॉल रिसीव नहीं की। मौके पर वन विभाग की टीम को बाइक पर रेकी कर मोबाइल से अन्य साथियों को सूचना देते हुए आरोपी की बाइक और मोबाइल को कब्जे में ले लिया।
मौके पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान टिप्पर चालक सरवजीत, जेसीबी चालक भूपेन्द्र निवासी चंडीमंदिर, जेसीबी मालिक संदीप सिंह निवासी गांव सुखोमाजरी के रूप में हुई। बाइक पर पहुंचे व्यक्ति ने खुद को जेसीबी का मालिक बताते हुए वन कर्मियों के ऊपर टिप्पर चढ़ाने की धमकी देने लगा और उसने मौके पर अन्य साथियों को बुलाया। मौके पर टीम सदस्यों के साथ हाथापाई करते हुए करते हुए आरोपी जेसीबी, टिप्पर को लेकर मौके से फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर सूचना के करीब एक घंटे बाद पिंजौर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे।