{"_id":"691f90733a196f0a2301edd4","slug":"40-criminals-behind-bars-more-than-20-have-open-history-sheets-panipat-news-c-244-1-pnp1012-147485-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: 40 बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे, 20 से ज्यादा की खुली हिस्ट्रीशीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: 40 बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे, 20 से ज्यादा की खुली हिस्ट्रीशीट
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 15 दिन तक चलाए गए ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत जिले में 40 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं लगातार वारदातों में शामिल रहने वाले 20 से अधिक सक्रिय अपराधियों की अलग-अलग थानों में हिस्ट्रीशीट भी खोली गई हैं। इन सभी अपराधियों की समय समय पर निगरानी की जाएगी। एसपी ने कहा कि जिले से कुछ आकड़े आए हैं। यह संख्या अभी बढ़ सकती है।
डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर प्रदेशभर में ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाया गया था। पांच नवंबर से 20 नवंबर तक चले इस अभियान में जिले में संगीन अपराध में संलिप्त अपराधियों व भगोड़े अपराधियों को चिन्हित किया गया था। जिले के 14 थानाें की पुलिस ने 85 बदमाशाें की सूची तैयार की गई थी। जिसें इसराना और सेक्टर 13-17 में नौ-नौ अपराधी शामिल थे। चांदनीबाग, बापौली, मॉडल टाउन, किला में पांच-पांच सनौली, मतलौडा, तहसील कैंप, पुराना औद्योगिक में छह-छह और सेक्टर-29 थाना से आठ अपराधियों को चिन्हित किया गया था। जिनकी तलाश के लिए टीमों ने लगातार अभियान चलाया। 15 दिन तक चले इस अभियान में पुलिस ने करीब 40 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कुछ बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। जिनकी संख्या 20 से ज्यादा है। ब्यूरो
-- -- --
अपराध से अर्जित संपत्ति चिन्हित कर जब्त करेगी-
ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत संगठित होकर अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जा रहीहै। ऐसे बदमाशों की सम्पत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त करने की तैयारी है। उन्हें संरक्षण एवं पोषित कर रहे के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-- वर्जन
ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत जिले में 40 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 20 से अधिक की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-भूपेंद्र सिंह, एसपी।
Trending Videos
डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर प्रदेशभर में ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाया गया था। पांच नवंबर से 20 नवंबर तक चले इस अभियान में जिले में संगीन अपराध में संलिप्त अपराधियों व भगोड़े अपराधियों को चिन्हित किया गया था। जिले के 14 थानाें की पुलिस ने 85 बदमाशाें की सूची तैयार की गई थी। जिसें इसराना और सेक्टर 13-17 में नौ-नौ अपराधी शामिल थे। चांदनीबाग, बापौली, मॉडल टाउन, किला में पांच-पांच सनौली, मतलौडा, तहसील कैंप, पुराना औद्योगिक में छह-छह और सेक्टर-29 थाना से आठ अपराधियों को चिन्हित किया गया था। जिनकी तलाश के लिए टीमों ने लगातार अभियान चलाया। 15 दिन तक चले इस अभियान में पुलिस ने करीब 40 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कुछ बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। जिनकी संख्या 20 से ज्यादा है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराध से अर्जित संपत्ति चिन्हित कर जब्त करेगी-
ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत संगठित होकर अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जा रहीहै। ऐसे बदमाशों की सम्पत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त करने की तैयारी है। उन्हें संरक्षण एवं पोषित कर रहे के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत जिले में 40 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 20 से अधिक की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-भूपेंद्र सिंह, एसपी।