{"_id":"691f95287077427392017a44","slug":"state-level-team-inspected-medical-centers-panipat-news-c-244-1-pnp1007-147437-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: राज्य स्तरीय टीम ने किया चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: राज्य स्तरीय टीम ने किया चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। राज्य स्तरीय टीम ने तीसरे दिन वीरवार को सीएचसी नौल्था, पीएचसी इसराना और मांडी, एनसी मेडिकल काॅलेज समेत जिला कारागार में जांच की। जहां दवा, मरीजों की, लेखा-जोखा, चिकित्सकों व स्टॉफ की हाजिरी के रिकॉर्ड की जांच की गई। शुक्रवार को भिवानी से टीबी के अधिकारी आकर रिपोर्ट की जांच करेंगे और डीसी व सीएमओ से इसके बारे में विचार-विमर्श करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीबी उन्मूलन अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है। इस साल अब तक 5386 लोगों को नोटिफिकेशन दिया जा चुका है। टीम की सक्रियता बढ़ते ही टीबी मरीजों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जिन्हें अभियान के तहत इलाज व आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। राज्य स्तर की टीम अब जिले के बढ़ते ग्राफ व मरीजों को मिलनी वाली सुविधाओं की जांच करने के लिए फील्ड में उतर चुकी है। वीरवार को टीम का फील्ड में तीसरा दिन रहा।
तीसरे दिन टीम ने सीएचसी नौल्था, पीएचसी इसराना और मांडी, एनसी मेडिकल कॉलेज समेत जिला कारागार में जांच की। वहां पर टीम ने चिकित्सकों व स्टॉफ की हाजिरी व फील्ड के काम की जांच की इससे संबंधित प्रत्येक रिकाॅर्ड की जांच की। इसके साथ ही टीम ने फील्ड में मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली दवा और आर्थिक सहायता के बारे में जाना। प्रत्येक जांच की रिपोर्ट शुक्रवार को भिवानी से टीबी के अधिकारी को सौंपी जाएंगी जिनकी वे जांच करेंगे और सीएमओ डॉ. विजय मलिक और डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया से इसके बारे में विचार-विमर्श करेंगे। यदि कोई रिकॉर्ड जांच में सही नहीं पाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीबी उन्मूलन अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है। इस साल अब तक 5386 लोगों को नोटिफिकेशन दिया जा चुका है। टीम की सक्रियता बढ़ते ही टीबी मरीजों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है जिन्हें अभियान के तहत इलाज व आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। राज्य स्तर की टीम अब जिले के बढ़ते ग्राफ व मरीजों को मिलनी वाली सुविधाओं की जांच करने के लिए फील्ड में उतर चुकी है। वीरवार को टीम का फील्ड में तीसरा दिन रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरे दिन टीम ने सीएचसी नौल्था, पीएचसी इसराना और मांडी, एनसी मेडिकल कॉलेज समेत जिला कारागार में जांच की। वहां पर टीम ने चिकित्सकों व स्टॉफ की हाजिरी व फील्ड के काम की जांच की इससे संबंधित प्रत्येक रिकाॅर्ड की जांच की। इसके साथ ही टीम ने फील्ड में मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली दवा और आर्थिक सहायता के बारे में जाना। प्रत्येक जांच की रिपोर्ट शुक्रवार को भिवानी से टीबी के अधिकारी को सौंपी जाएंगी जिनकी वे जांच करेंगे और सीएमओ डॉ. विजय मलिक और डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया से इसके बारे में विचार-विमर्श करेंगे। यदि कोई रिकॉर्ड जांच में सही नहीं पाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद