{"_id":"691f93a1ba4b8591630e6707","slug":"a-young-man-was-shot-dead-over-a-dispute-regarding-firing-a-firecracker-from-a-bullet-panipat-news-c-244-1-pnp1012-147483-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: बुलेट से पटाखा छोड़ने के विवाद पर युवक को मारी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: बुलेट से पटाखा छोड़ने के विवाद पर युवक को मारी गोली
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। बापौली थाना क्षेत्र के बिहोली गांव में अमेरिका से लौटे प्रदीप के घर पर रविवार आधी रात को मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग कर व्हाट्सएप पर रंगदारी मांगी। पुलिस ने बापौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में बुधवार देर शाम को एएनसी पुलिस टीम ने एक आरोपी मोहित निवासी विकास नगर पानीपत को सोनीपत में बहालगढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी को दो अन्य साथियों की तलाश की जाएगी। साथ ही आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मामले में एसपी भूपेंद्र सिंह ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि बिहोली गांव निवासी प्रदीन ने बापौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि वर्ष 2019 में वह अमेरिका गए थे। जहां से वह 15 दिन पहले ही लौटे। 16 नवंबर की रात करीब 12 बजे तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर पर पहुंचे। पहले प्रदीप को घर से बाहर बुलाया। जब वह नहीं आए तो दो हमलावरों ने मोटरसाइकिल से उतरकर दरवाजे पर फायरिंग की। इसके कुछ देर बाद उनके अमेरिका वाले नंबर पर एक व्हाट्सअप वाइस मैसेज आया। जिसमें हमलावरों ने रंगदारी मांगी। सूचना मिलते ही बापौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी ने मामले की जांच एंटी नारकोटिक्स सेल को सौंपी।
ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत बुधवार शाम को एएनसी टीम ने सोनीपत के बहालगढ़ रोड से एक आरोपी मोहित निवासी विकास नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वीरवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत से उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। एसपी ने बताया जिस समय पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी तो आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागने लगा। जिससे गिरकर उसकी टांग में चोट लग गई। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है। ब्यूरो
Trending Videos
इस मामले में बुधवार देर शाम को एएनसी पुलिस टीम ने एक आरोपी मोहित निवासी विकास नगर पानीपत को सोनीपत में बहालगढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी को दो अन्य साथियों की तलाश की जाएगी। साथ ही आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में एसपी भूपेंद्र सिंह ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि बिहोली गांव निवासी प्रदीन ने बापौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि वर्ष 2019 में वह अमेरिका गए थे। जहां से वह 15 दिन पहले ही लौटे। 16 नवंबर की रात करीब 12 बजे तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर पर पहुंचे। पहले प्रदीप को घर से बाहर बुलाया। जब वह नहीं आए तो दो हमलावरों ने मोटरसाइकिल से उतरकर दरवाजे पर फायरिंग की। इसके कुछ देर बाद उनके अमेरिका वाले नंबर पर एक व्हाट्सअप वाइस मैसेज आया। जिसमें हमलावरों ने रंगदारी मांगी। सूचना मिलते ही बापौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी ने मामले की जांच एंटी नारकोटिक्स सेल को सौंपी।
ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत बुधवार शाम को एएनसी टीम ने सोनीपत के बहालगढ़ रोड से एक आरोपी मोहित निवासी विकास नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वीरवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत से उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। एसपी ने बताया जिस समय पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी तो आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागने लगा। जिससे गिरकर उसकी टांग में चोट लग गई। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है। ब्यूरो