{"_id":"691f91aad76e8a5ca60f71d4","slug":"akshit-and-lakshya-got-first-place-in-the-quiz-competition-panipat-news-c-244-1-pnp1006-147458-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षित और लक्ष्य का पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षित और लक्ष्य का पहला स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
समालखा। डीएवी स्कूल में वीरवार को भारत विकास परिषद की ओर से भारत को जानो खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कन्या स्कूल जोरासी व वैश्य कन्या स्कूल और डीएवी सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ एवं वरिष्ठ में की गई। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा आठवीं के अक्षित और जयवीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही वैश्य गर्ल स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नौवीं बी के लक्ष्य व कक्षा दसवीं ए के पार्थ शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 23 नवंबर को जींद पहुंचेंगे।
प्रधानाचार्या भव्या शर्मा ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल उत्कृष्ट शिक्षा ही नहीं, बल्कि बच्चों में ज्ञान, जागरूकता और खेल भावना का विकास करना भी है। विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन हमारे लिए गर्व का विषय है। ऐसी प्रतियोगिता हमारे छात्रों को आत्मविश्वास, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत करती हैं। संवाद
Trending Videos
प्रधानाचार्या भव्या शर्मा ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल उत्कृष्ट शिक्षा ही नहीं, बल्कि बच्चों में ज्ञान, जागरूकता और खेल भावना का विकास करना भी है। विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन हमारे लिए गर्व का विषय है। ऐसी प्रतियोगिता हमारे छात्रों को आत्मविश्वास, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत करती हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन