पानीपत। स्टेशन पर ट्रेनों का देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी है। इससे यात्रियों को घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को अमृतसर एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। यात्री पूजा और जगबीर ने बताया कि वह स्टेशन पर काफी समय से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी ट्रेन दो घंटे की देरी से स्टेशन पर आ रही है।
अमृतसर एक्सप्रेस नौ घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस छह घंटे और मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस आधा घंटा, ऊंचाहार एक्सप्रेस पौना घंटा, जम्मू मेल एक घंटा और स्वराज एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से आई। शान ए पंजाब 47 मिनट, बीकानेर एक्सप्रेस आधा घंटा और जम्मू तवी एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। झेलम एक्सप्रेस आधा घंटा, नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू ढाई घंटे की देरी से आई।
उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पौना घंटा, गीता जयंती एक्सप्रेस 38 मिनट और दिल्ली पानीपत एमईएमयू एक घंटे की देरी से आई। फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटा, नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू डेढ़ घंटा और सचखंड एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। संवाद