{"_id":"69793285087d68b3d805ba94","slug":"amritsar-special-fare-special-arrived-nine-and-a-quarter-hours-late-panipat-news-c-244-1-pnp1011-151242-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: अमृतसर स्पेशल फेयर स्पेशल सवा नौ घंटे की देरी से आई, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: अमृतसर स्पेशल फेयर स्पेशल सवा नौ घंटे की देरी से आई, यात्री परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। स्टेशन पर ट्रेनें लगातार कई-कई घंटों की देरी से आ रही हैं। यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में काफी समय स्टेशन पर ही बिताना पड़ा। मंगलवार को अमृतसर स्पेशल फेयर स्पेशल समेत 17 ट्रेनें देरी से आई।
यात्री दीपा और साहिल ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए काफी समय हो गया है। उनकी ट्रेन दो घंटे की देरी से स्टेशन पर आ रही है। इतनी देरी में वह अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। हर यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना चाहता है। ऐसे में ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान ही होंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्रियों को इतना लंबा इंतजार न करना पड़े और समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके।
बॉक्स
ये ट्रेनें देरी से आईं
अमृतसर स्पेशल फेयर स्पेशल सवा नौ घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 1:06 घंटे और शान ए पंजाब 38 मिनट की देरी से आई। बीकानेर एक्सप्रेस आधा घंटा, नेताजी एक्सप्रेस 40 मिनट और जम्मू तवी एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। झेलम एक्सप्रेस 37 मिनट, दिल्ली पानीपत एमईएमयू पौना घंटा और नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू डेढ़ घंटे की देरी से आई। मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस आधा घंटा और सचखंड एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। चंडीगढ़ स्पेशल फेयर स्पेशल दो घंटे, नई दिल्ली स्पेशल फेयर स्पेशल दो घंटे और आम्रपाली एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू दो घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस एक घंटा और टाटानगर एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से आई।
वर्जन :
स्टेशन पर कुछ ट्रेनें देरी से आई हैं जिससे यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा है ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो।
-राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।
Trending Videos
यात्री दीपा और साहिल ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए काफी समय हो गया है। उनकी ट्रेन दो घंटे की देरी से स्टेशन पर आ रही है। इतनी देरी में वह अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। हर यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना चाहता है। ऐसे में ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान ही होंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्रियों को इतना लंबा इंतजार न करना पड़े और समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
ये ट्रेनें देरी से आईं
अमृतसर स्पेशल फेयर स्पेशल सवा नौ घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 1:06 घंटे और शान ए पंजाब 38 मिनट की देरी से आई। बीकानेर एक्सप्रेस आधा घंटा, नेताजी एक्सप्रेस 40 मिनट और जम्मू तवी एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। झेलम एक्सप्रेस 37 मिनट, दिल्ली पानीपत एमईएमयू पौना घंटा और नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू डेढ़ घंटे की देरी से आई। मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे, पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस आधा घंटा और सचखंड एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। चंडीगढ़ स्पेशल फेयर स्पेशल दो घंटे, नई दिल्ली स्पेशल फेयर स्पेशल दो घंटे और आम्रपाली एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू दो घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस एक घंटा और टाटानगर एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से आई।
वर्जन :
स्टेशन पर कुछ ट्रेनें देरी से आई हैं जिससे यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा है ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो।
-राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।