सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Farmer and labor organizations took out a tractor march at the district secretariat.

Panipat News: किसान और मजदूर संगठनों ने जिला सचिवालय पर निकाला ट्रैक्टर मार्च

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 03:18 AM IST
विज्ञापन
Farmer and labor organizations took out a tractor march at the district secretariat.
विज्ञापन
पानीपत। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गणतंत्र दिवस पर नई अनाज मंडी से जिला सचिवालय तक ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल व साइकिल परेड निकाली गई। जिला सचिवालय में आजादी की लड़ाई में शहीद और किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान सरकार पर किसान और मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगाया गया।
Trending Videos

इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, मजदूर संगठन सीटू, इंडस्ट्रियल वर्कर यूनियन पानीपत एटक, भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम, सर्व कर्मचारी संघहरियाणा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा समेत एक दर्जन संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। संयुक्त किसान मोर्चा जिला तालमेल कमेटी के संयोजक जयकरण कादियान, सह संयोजक सीटू राज्य सचिव सुनील दत्त, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान दिलबाग सिंह, युवा प्रधान बिंटू मलिक ने कहा कि किसान और मजदूरों की लगातार अनदेखी बरती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि संगठन मांगों के लिए सरकार के पास अपनी मांग रख चुकी है। बावजूद इसके किसी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान व मजदूर संगठन तीनों कृषि और श्रम कानून, बिजली बिल-2025 वापस लेने, फसल खरीद गारंटी कानून लागू करवाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ रोजगार गारंटी कानून मनरेगा खत्म करने वाले कानून को रद्द, सरकारी विभागों के निजीकरण के खिलाफ, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियन, कर्मचारी फेडरेशन के संयुक्त में 12 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे।
इस मौके पर सचिव राजपाल, कोषाध्यक्ष कंवर सिंह छौक्कर, उप प्रधान दिलावर सिंह राठी, प्रेस सचिव रोहतास फौजी आर्य, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र छौक्कर, एटक मजदूर यूनियन के जिला प्रधान एडवोकेट पवन सैनी, इंडस्ट्रियल वर्कर यूनियन पानीपत प्रधान जयभगवान, सचिव रामकुमार यादव, कोषाध्यक्ष नवीन सपडा, सर्व कर्मचारी संघ जिला पानीपत के वरिष्ठ प्रधान अमरजीत मलिक, नीरज शर्मा, नगरपालिका के प्रधान नरेश कुमार, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के उप प्रधान सीताराम शर्मा, सतवीर चालिया व भारतीय किसान यूनियन छोटूराम यूनियन युवा अध्यक्ष रिंकू मालपुरिया मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed