{"_id":"6955b277f6a47fbbb70f3c83","slug":"city-echoed-with-the-sound-of-gunfire-a-ransom-of-10-lakh-rupees-was-demanded-in-the-name-of-the-neeraj-bawana-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शहर, नीरज बवाना गैंग के नाम पर मांगी 10 लाख की रंगदारी, दहशत में परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शहर, नीरज बवाना गैंग के नाम पर मांगी 10 लाख की रंगदारी, दहशत में परिवार
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:02 AM IST
विज्ञापन
सार
हमलावर नीरज बवाना गैंग के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी की पर्ची फेंककर भाग गए। फायरिंग की वारदात के बाद आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
साल के अंतिम दिन बुधवार को पानीपत शहर एक बार फिर गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बेखौफ दो हमलावरों ने देशराज कॉलोनी में शाम करीब सवा पांच बजे शराब ठेकेदार इंद्रजीत उर्फ सोना के कार्यालय पर फायरिंग कर दी। हमलावर नीरज बवाना गैंग के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी की पर्ची फेंककर भाग गए। फायरिंग की वारदात के बाद आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में ली है। जिसमें दोनों हमलावर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उधर, एसपी ने बताया कि जिसके कार्यालय पर फायरिंग हुई है वह भी हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंद्रजीत उर्फ सोना ने बताया कि वह शराब के ठेकेदार हैं। देशराज कॉलोनी में उनका कार्यालय है। वह बुधवार शाम को दूसरे कार्यालय पर बैठे थे। करीब साढ़े पांच बजे उन्हें पड़ोस की एक महिला ने सूचना दी कि उनके कार्यालय पर किसी ने फायरिंग की है। वह तुरंत ही अपने कार्यालय पर पहुंचे और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। दो युवक उनके कार्यालय पर आए और पिस्तौल से चार राउंड फायर किए। आरोपी उनके कार्यालय में एक पर्ची भी फेंककर गए हैं। जिसमें नीरज बवाना गैंग के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
वारदात के बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई। इंद्रजीत ने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। तहसील कैंप प्रभारी दीवान सिंह और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली। फुटेज में दो युवक नजर आए रहे हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। उधर, फायरिंग की घटना के बाद परिवार दहशत में है। इंद्रजीत ने बताया कि उनके ऊपर 2021 में भी कुछ युवकों ने हमला किया था। अब एक बार फिर हमला होने से पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से हमलावरों को गिरफ्तार करने और परिवार की सुरक्षा की मांग की।
'10 लाख की फिरौती 10 दिन में चाहिए'
हमलावरों ने जो पर्ची ठेकेदार के कार्यालय में फेंकी है उसमें लिखा है कि दस लाख की फिरौती 10 दिन में चाहिए, नहीं तो तने जान ते मारगें, अपना हिसाब लगा लें, हम नीरज बवाना गैंग से हैं और पैसे कहां देने हैं हम बता देंगे।
बेखौफ होकर कर रहे थे फायरिंग
दोनों हमलावर जैकेट पहने हुए थे और चेहरे नकाब से ढक रखे थे। एक हमलावर की पीठ पर बैग है। उन्होंने बेखौफ तरीके से फायरिंग की। जिस समय फायरिंग कर रहे थे वहां से मोटरसाइकिल सवार और एक साइकिल सवार गुजरा। लेकिन वह फायरिंग करते रहे। इसके बाद एक अन्य मोटरसाइकिल सवार वहां पर पहुंचा और कुछ दूरी पर जाकर रुक गया। उस समय हमलावर पिस्तौल को लोड कर रहे थे। इसके बाद हमलावर हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गए।
डेढ़ माह में तीसरी वारदात
सात दिन पहले भी हमलावरों ने सेक्टर-13-17 में व्यापारी से ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले 16 नवंबर की रात पुलिस मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बिहोली गांव में प्रदीप के मकान पर फायरिंग की थी। फायरिंग से पहले विदेशी नंबर से कॉल कर 80 हजार डालर की मांग की गई थी। इस मामले पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी अमेरिका में बैठा है।
देशराज कॉलोनी में एक शराब ठेकेरार के कार्यालय पर फायरिंग की सूचना मिली है। हमलावरों ने नीरज बवाना गैंग के नाम से रंगदारी मांगने की बात सामने आई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली हैं। शिकायकर्ता की भी क्राइम हिस्ट्री रही है। उस पर छह सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर देगी। भूपेंद्र सिंह, एसपी पानीपत।