हरियाणा में दो फर्जी अस्पतालों पर छापामारी: डॉक्टरों की डिग्रियां भी निकली फर्जी, मरीजों का चल रहा था इलाज
सीएम फ्लाइंग की टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। टीम ने दो फर्जी अस्पतालों पर छापामारी की। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया की दोनों अस्पतालों में डॉक्टरों की डिग्रियां भी फर्जी थी। बावजूद इसके अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। डिटेल में पढ़ें खबर...

विस्तार
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानीपत में दो फर्जी अस्पताल पकड़े हैं। टीम ने दोनों के चिकित्सकों की डिग्री फर्जी बताई है। रेड के दौरान अस्पतालों में मरीज दाखिल थे। सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को सूचना के आधार पर पानीपत में रेड की। उड़नदस्ता टीम ने स्वास्थ्य विभाग से फिजिशियन को अपने साथ लिया।

जाटल रोड पर छापा
सीएम फ्लाइंग की टीम ने जाटल रोड स्थित देव क्लीनिक पर छापा मारा है। इसके बाहर भी एक बोर्ड लगा था। जिस पर बच्चों और बड़ों की हर प्रकार की बीमारियों के इलाज का दावा किया है। इसमें नवजात शिशु का संपूर्ण इलाज, बच्चों की सांस की समस्याएं, बच्चों-बड़ों की शुगर की बीमारी, दौरे व फिट्स आना, बच्चों का वजन व लंबाई न बढ़ना, मुंहासे व झाइयों का पक्का इलाज शामिल है।
एसके क्लीनिक पर भी मारा छापा
दूसरा अस्पताल-आठ मरला कॉलोनी में एसके क्लीनिक से चल रहा था। इसमें भी मरीजों का इलाज किया जा रहा था। अस्पताल में हर तरह की दवा, इंजेक्शन और अन्य उपकरणों के सैंपल को टीम ने जब्त किया है जिनकी जांच लैब में करवाई जाएगी।
फर्जी मिली डिग्री
सीएम फ्लाइंग टीम के मुताबिक दोनों क्लीनिक पर डॉक्टरों की डिग्री फर्जी मिली है। रेड के समय भी दोनों क्लीनिक में काफी संख्या में मरीज मिले हैं। टीम ने इनमें से कुछ के बयान दर्ज किए और इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेज दिया।
दोनों अस्पतालों की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ रेड की है। इनमें जाटल रोड पर देव क्लीनिक और 8-मरला कॉलोनी में एसके क्लीनिक हैं। इनके खिलाफ फर्जी डिग्री के आधार पर क्लीनिक चलाने के आरोप हैं। प्रथम दृष्टया में आरोप सही पाए गए हैं। -सुशील कुमार, डीएसपी सीएम फ्लाइंग टीम
ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र में गड़बड़झाला: विजय के पास घर पर साइकिल तक नहीं, PPP में चल रहा 14 टायरों का ट्राला