सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Three accused who fired at the former vice president of BKU arrested in Panipat

Haryana: भाकियू के पूर्व उपप्रधान पर फायरिंग करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया क्यों चलाई गोलियां

माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 17 Oct 2025 07:09 PM IST
विज्ञापन
सार

सिवाह गांव के गुरदेव ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे उसके बेटे सुमित को घर के बाहर गोली मार दी।

Three accused who fired at the former vice president of BKU arrested in Panipat
पुलिस हिरासत में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के गांव सिवाह में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पूर्व उप प्रधान सुमित पर 13 अक्तूबर को फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस की सीआईए-वन ने तीन आरोपियों को वीरवार शाम को असंध रोड गांव जाटल के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपी फरार हैं।

Trending Videos


जांच में सामने आया कि भाकियू पूर्व उपप्रधान को गोली मारने के वाले आरोपियों ने उसी रात करनाल के घरौंडा स्थित पेट्रोल पंप पर एक ट्रक चालक को भी गोली मारी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सुमित को शराब पार्टी के दौरान अक्सर गाली गलौज करने पर रंजिश पालकर गोली मारी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सीआईए-वन प्रभारी संदीप ने सिवाह गांव के सुमित को गोली मारने के आरोप में मॉडल टाउन की ढींगरा कॉलोनी के जितेंद्र, सिवाह गांव के सचिन उर्फ रिक्की व जाटल गांव के दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी जितेंद्र 2023 में मालटा देश में गया था। वह करीब दो महीने पहले आया है। वह जितेंद्र, सचिन उर्फ रिकी व पीड़ित सुमित दोस्त थे। तीनों इकट्ठा बैठकर शराब पार्टी करते थे। सुमित नशा होने पर जितेंद्र को गाली गलौज कर देता था। दोनों ने सुमित को इस बात पर कई टोका भी था। आरोपी जितेंद्र व सचिन उर्फ रिक्की ने इस बात की रंजिश रखते हुए साथी आरोपी दीपक व फरार दो साथी आरोपी रोहित उर्फ बॉक्सर व नरवाना निवासी सोमबीर के साथ मिलकर साजिश रची और 13 अक्तूबर की रात कार में सवार होकर सुमित के घर के बाहर गए। आरोपी जितेंद्र ने अपने मोबाइल से सुमित को कॉल कर घर के बाहर बुलाया। सुमित के घर से बाहर आते ही कार में बैठे उनके फरार साथी आरोपी सोमबीर ने उन पर पिस्तौल से गोली चला दी। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहा से उनको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी और फरार दोनों आरोपियों के ठिकानों का पता लगा गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ उक्त वारदात के बाद आरोपियों ने घरौंडा के पास एक पेट्रोल पंप पर ट्रक चालक पर भी गोली चलाई थी। जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।

यह है मामला
सिवाह गांव के गुरदेव ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे उसके बेटे सुमित को घर के बाहर गोली मार दी। वह उनको इलाज के लिए एक अस्पताल ले गया। सुमित ने उनको बताया कि उसके नंबर पर जितेंद्र ने फोन कर बाहर बुलाया था। वह गली में पहुंचा तो एक गाड़ी में चार पांच लड़के थे। उनमें से एक लड़के ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। उसे शक है कि बुड़शाम गांव में खरीदी जमीन को नरेंद्र ने कब्जा करने की नीयत से 12 अक्तूबर को जुताई करा दी थी। इस बात की रंजिश रखते हुए उसने लड़के भेजकर सुमित पर गोली चलवाई है। गोली सुमित की ठोड़ी में लगी है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गुरदेव की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed