{"_id":"696021bde5bb0315f1044bc1","slug":"deepak-who-was-in-canada-had-ordered-firing-at-the-contractors-office-panipat-news-c-244-1-pnp1012-150266-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: कनाडा में बैठे दीपक ने कराई थी ठेकेदार के कार्यालय पर फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: कनाडा में बैठे दीपक ने कराई थी ठेकेदार के कार्यालय पर फायरिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। देशराज कॉलोनी में शराब ठेकेदार इंद्रजीत के कार्यालय में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में फायरिंग कनाडा में बैठे कॉलोनी के ही दीपक ने कराई थी।
दीपक जमीन विवाद में शराब ठेकेदार पर दबदबा बनाना चाहता था। उसने इसके लिए इंटाग्राम पर चंडीगढ़ के सेक्टर-46 स्थित एक बेकरी में काम करने वाले रोहतक के बसाना गांव के सोहन उर्फ सोनू के साथ दोस्ती की। इसके बाद 60 हजार रुपये देने का लालच दिया।
आरोपी सोहन ने अपने एक अन्य साथी के साथ 31 दिसंबर को वारदात को अंजाम दिया था। सीआईए-2 की टीम ने बुधवार की शाम को सिवाह बस स्टैंड के पास से आरोपी सोहन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है। कनाडा में बैठे आरोपी दीपक के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कराया जाएगा। एएसपी हर्षित गोयल ने वीरवार को पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता कर 31 दिसंबर की रात को देशराज कॉलोनी में शराब ठेकेदार इंद्रजीत के कार्यालय पर फायरिंग की वारदात का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि दो हमलावरों ने नीरज बवाना गैंग के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी की पर्ची फेंकी थी। थाना तहसील कैंप पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। इसकी जांच सीआईए-2 को सौंपी थी। टीम ने 50 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
टीम ने बुधवार देर शाम को एक आरोपी सोहन उर्फ सोनू को पुलिस ने सिवाह बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसकी कनाडा में रहने वाले देशराज कॉलोनी दीपक के साथ इंटाग्राम पर दोस्ती थी। दीपक ने बताया कि उसका कॉलोनी के ही इंद्रजीत के साथ जमीन के लिए झगड़ा चल रहा है। वह अपना दबदबा बनाना चाहता है और इसके लिए इंद्रजीत के घर पर फायरिंग करनी है। सोहन उर्फ सोनू ने वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गया।
Trending Videos
दीपक जमीन विवाद में शराब ठेकेदार पर दबदबा बनाना चाहता था। उसने इसके लिए इंटाग्राम पर चंडीगढ़ के सेक्टर-46 स्थित एक बेकरी में काम करने वाले रोहतक के बसाना गांव के सोहन उर्फ सोनू के साथ दोस्ती की। इसके बाद 60 हजार रुपये देने का लालच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी सोहन ने अपने एक अन्य साथी के साथ 31 दिसंबर को वारदात को अंजाम दिया था। सीआईए-2 की टीम ने बुधवार की शाम को सिवाह बस स्टैंड के पास से आरोपी सोहन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है। कनाडा में बैठे आरोपी दीपक के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कराया जाएगा। एएसपी हर्षित गोयल ने वीरवार को पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता कर 31 दिसंबर की रात को देशराज कॉलोनी में शराब ठेकेदार इंद्रजीत के कार्यालय पर फायरिंग की वारदात का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि दो हमलावरों ने नीरज बवाना गैंग के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी की पर्ची फेंकी थी। थाना तहसील कैंप पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। इसकी जांच सीआईए-2 को सौंपी थी। टीम ने 50 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
टीम ने बुधवार देर शाम को एक आरोपी सोहन उर्फ सोनू को पुलिस ने सिवाह बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसकी कनाडा में रहने वाले देशराज कॉलोनी दीपक के साथ इंटाग्राम पर दोस्ती थी। दीपक ने बताया कि उसका कॉलोनी के ही इंद्रजीत के साथ जमीन के लिए झगड़ा चल रहा है। वह अपना दबदबा बनाना चाहता है और इसके लिए इंद्रजीत के घर पर फायरिंग करनी है। सोहन उर्फ सोनू ने वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गया।