{"_id":"681d18a057e6d21ae5045472","slug":"delhi-kurukshetra-passenger-train-arrived-two-hours-late-panipat-news-c-244-1-pnp1006-136654-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन दो घंटे की देरी से पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन दो घंटे की देरी से पहुंची
विज्ञापन


Trending Videos
पानीपत। ट्रेनोंं की लगातार लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें स्टेशन पर ही बैठकर कई घंटोंं तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन दो घंटे की देरी से पहुंची। साथ ही खजुराहो एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा झेलम एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से निर्धारित स्थान पर पहुंची है। जिससे यात्रियोंं को ज्यादा समय स्टेशन पर ही व्यतीत करना पड़ रहा है।
यात्री मनीष, आशुतोष और राज सिंह ने बताया कि वह सुबह ही ट्रेन के निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर पहुंच गए लेकिन ट्रेन कई घंटों की देरी से निर्धारित स्थान पर पहुंची। जिससे उन्हें और अन्य यात्रियोंं को कई घंटों तक स्टेशन पर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। यात्रियोंं ने रेलवे प्रशासन से इस स्थिति में सुधान लाने की बात कही। जिससे अन्य यात्रियों को इस समस्या का सामना न करना पड़े।
बॉक्स
ये ट्रेनें हो रहीं लेट :
अप लाइन : दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन सुबह 1:57 घंटे की देरी से पहुंची। खजुराहो एक्सप्रेस सुबह 42 मिनट की देरी से पहुंची। सचखंड एक्सप्रेस दोपहर 30 मिनट की देरी से पहुंची। फाजिल्का एक्सप्रेस 37 मिनट की देरी से पहुंची। इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम को 26 मिनट की देरी से पहुंची। डाउन लाइन : हीराकुंड एक्सप्रेस सुबह 36 मिनट की देरी से पहुंची। झेलम एक्सप्रेस 1:39 घंटे की देरी से पहुंची। पश्चिम एक्सप्रेस 20 मिनट की देरी से पहुंची। गीता जयंती एक्सप्रेस शाम को 22 मिनट की देरी से पहुंची।
विज्ञापन
Trending Videos
यात्री मनीष, आशुतोष और राज सिंह ने बताया कि वह सुबह ही ट्रेन के निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर पहुंच गए लेकिन ट्रेन कई घंटों की देरी से निर्धारित स्थान पर पहुंची। जिससे उन्हें और अन्य यात्रियोंं को कई घंटों तक स्टेशन पर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। यात्रियोंं ने रेलवे प्रशासन से इस स्थिति में सुधान लाने की बात कही। जिससे अन्य यात्रियों को इस समस्या का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
ये ट्रेनें हो रहीं लेट :
अप लाइन : दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन सुबह 1:57 घंटे की देरी से पहुंची। खजुराहो एक्सप्रेस सुबह 42 मिनट की देरी से पहुंची। सचखंड एक्सप्रेस दोपहर 30 मिनट की देरी से पहुंची। फाजिल्का एक्सप्रेस 37 मिनट की देरी से पहुंची। इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम को 26 मिनट की देरी से पहुंची। डाउन लाइन : हीराकुंड एक्सप्रेस सुबह 36 मिनट की देरी से पहुंची। झेलम एक्सप्रेस 1:39 घंटे की देरी से पहुंची। पश्चिम एक्सप्रेस 20 मिनट की देरी से पहुंची। गीता जयंती एक्सप्रेस शाम को 22 मिनट की देरी से पहुंची।