सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Four month pregnant teenager living in pain, no news after 17 days; Panipat police filed zero FIR ended matter

Panipat: दर्द में जी रही चार माह की गर्भवती किशोरी, 17 दिन बाद नहीं सुध; जीरो FIR दर्ज कर पुलिस ने की इतिश्री

माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 18 May 2024 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार

गर्भपात के इंतजार में एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। किशोरी का हाल जाने के बाद समिति अध्यक्ष सविता आर्या ने भी इस मामले में पुलिस और सीडब्ल्यूसी पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर सीडब्ल्यूसी का कहना है कि वह सोमवार को इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए बैठक करेगी।

Four month pregnant teenager living in pain, no news after 17 days; Panipat police filed zero FIR ended matter
पानीपत में नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्या किशोरी से बातचीत करतीं। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चार माह की गर्भवती किशोरी लगातार गर्भपात और न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन केस दर्ज होने के 17 दिन बाद भी पुलिस-प्रशासन और जिम्मेदारों की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरी ओर उच्च रक्तचाप और पेट दर्द से परेशान किशोरी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

Trending Videos


स्थिति यह है कि मामले में उत्तर प्रदेश के बेवना बाल कल्याण समिति और पुलिस को कार्रवाई करनी है, लेकिन स्थानीय समिति और पुलिस की ओर से उसे अब तक वहां भेजने की भी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। इससे तंग आकर किशोरी की मां ने शुक्रवार को गर्भपात से इंकार कर दिया। दूसरी ओर इस मामले में बच्चियों के लिए काम करने वाली समिति भी सक्रिय हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य शुक्रवार को किशोरी के घर पहुंचीं। उन्होंने किशोरी से बात कर उसका हाल जाना। किशोरी का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद 17 दिन से अधिक का वक्त हो गया है। वह दर्द में जी रही है लेकिन स्थानीय पुलिस और बाल कल्याण समिति इस मामले में कुछ नहीं कर रही है।

गर्भपात के इंतजार में एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। किशोरी का हाल जाने के बाद समिति अध्यक्ष सविता आर्या ने भी इस मामले में पुलिस और सीडब्ल्यूसी पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर सीडब्ल्यूसी का कहना है कि वह सोमवार को इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए बैठक करेगी। एक कमेटी का गठन हुआ है जो किशोरी को उत्तर प्रदेश के बेवना लेकर जाएगी और किशोरी को वहां की बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि किशोरी का गर्भ चार माह से अधिक का हो चुका है इसलिए अब गर्भपात भी डॉक्टरों के बोर्ड की सलाह पर ही होगा।

विदित हो कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद क्षेत्र की किशोरी अपने परिवार के साथ पुराना औद्योगिक क्षेत्र में रहती है। वह सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी और 19 जनवरी को अपनी मां के साथ बुआ के पास गई थी जहां परिजनों ने जबरन बुआ के बेटे से उसकी शादी करा दी। चंद दिनों बाद ही पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। इसके बाद से पुलिस और बाल कल्याण समिति से परिजन किशोरी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

अधिकारी के अनुसार
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्या का कहना है कि उन्होंने किशोरी से मुलाकात की है। इस मामले में पुलिस व बाल कल्याण समिति ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की। इस मामले में सारी कार्रवाई पानीपत में ही होनी चाहिए थी। वह इस मामले को लेकर शनिवार को एसपी से मिलेंगी और गुहार लगाएंगी कि किशोरी का गर्भपात पानीपत में ही कराए जाए। किशोरी चाहती है कि उसका जल्द गर्भपात हो।

बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन पदमा रानी का कहना है कि उन्होंने मामले में लापरवाही नहीं बरती है। सोमवार को किशोरी की मां के बयान दर्ज किए जाएंगे। उनका प्रयास है कि किशोरी को जल्द उत्तर प्रदेश भेजा जाए। इसके लिए काम किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed