{"_id":"664834359f386308250ab41c","slug":"four-month-pregnant-teenager-living-in-pain-no-news-after-17-days-panipat-police-filed-zero-fir-ended-matter-2024-05-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: दर्द में जी रही चार माह की गर्भवती किशोरी, 17 दिन बाद नहीं सुध; जीरो FIR दर्ज कर पुलिस ने की इतिश्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: दर्द में जी रही चार माह की गर्भवती किशोरी, 17 दिन बाद नहीं सुध; जीरो FIR दर्ज कर पुलिस ने की इतिश्री
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 18 May 2024 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
गर्भपात के इंतजार में एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। किशोरी का हाल जाने के बाद समिति अध्यक्ष सविता आर्या ने भी इस मामले में पुलिस और सीडब्ल्यूसी पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर सीडब्ल्यूसी का कहना है कि वह सोमवार को इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए बैठक करेगी।

पानीपत में नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्या किशोरी से बातचीत करतीं।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चार माह की गर्भवती किशोरी लगातार गर्भपात और न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन केस दर्ज होने के 17 दिन बाद भी पुलिस-प्रशासन और जिम्मेदारों की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। दूसरी ओर उच्च रक्तचाप और पेट दर्द से परेशान किशोरी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

Trending Videos
स्थिति यह है कि मामले में उत्तर प्रदेश के बेवना बाल कल्याण समिति और पुलिस को कार्रवाई करनी है, लेकिन स्थानीय समिति और पुलिस की ओर से उसे अब तक वहां भेजने की भी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। इससे तंग आकर किशोरी की मां ने शुक्रवार को गर्भपात से इंकार कर दिया। दूसरी ओर इस मामले में बच्चियों के लिए काम करने वाली समिति भी सक्रिय हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य शुक्रवार को किशोरी के घर पहुंचीं। उन्होंने किशोरी से बात कर उसका हाल जाना। किशोरी का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद 17 दिन से अधिक का वक्त हो गया है। वह दर्द में जी रही है लेकिन स्थानीय पुलिस और बाल कल्याण समिति इस मामले में कुछ नहीं कर रही है।
गर्भपात के इंतजार में एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। किशोरी का हाल जाने के बाद समिति अध्यक्ष सविता आर्या ने भी इस मामले में पुलिस और सीडब्ल्यूसी पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर सीडब्ल्यूसी का कहना है कि वह सोमवार को इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए बैठक करेगी। एक कमेटी का गठन हुआ है जो किशोरी को उत्तर प्रदेश के बेवना लेकर जाएगी और किशोरी को वहां की बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि किशोरी का गर्भ चार माह से अधिक का हो चुका है इसलिए अब गर्भपात भी डॉक्टरों के बोर्ड की सलाह पर ही होगा।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद क्षेत्र की किशोरी अपने परिवार के साथ पुराना औद्योगिक क्षेत्र में रहती है। वह सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी और 19 जनवरी को अपनी मां के साथ बुआ के पास गई थी जहां परिजनों ने जबरन बुआ के बेटे से उसकी शादी करा दी। चंद दिनों बाद ही पति ने उसे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। इसके बाद से पुलिस और बाल कल्याण समिति से परिजन किशोरी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
अधिकारी के अनुसार
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्या का कहना है कि उन्होंने किशोरी से मुलाकात की है। इस मामले में पुलिस व बाल कल्याण समिति ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की। इस मामले में सारी कार्रवाई पानीपत में ही होनी चाहिए थी। वह इस मामले को लेकर शनिवार को एसपी से मिलेंगी और गुहार लगाएंगी कि किशोरी का गर्भपात पानीपत में ही कराए जाए। किशोरी चाहती है कि उसका जल्द गर्भपात हो।
बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन पदमा रानी का कहना है कि उन्होंने मामले में लापरवाही नहीं बरती है। सोमवार को किशोरी की मां के बयान दर्ज किए जाएंगे। उनका प्रयास है कि किशोरी को जल्द उत्तर प्रदेश भेजा जाए। इसके लिए काम किया जा रहा है।