{"_id":"68ff23c897f495b99108c8c6","slug":"four-people-injured-in-cylinder-explosion-in-panipat-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: सिलेंडर लीक होने से जोरदार धमाका, उड़ी घर की छत, चार लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सिलेंडर लीक होने से जोरदार धमाका, उड़ी घर की छत, चार लोग घायल
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत में एलपीजी सिलेंडर के लीक होने से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में घर की छत उड़ गई और एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।
सिलेंडर के धमाके से झुलसे लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत जिले के कबाड़ी गांव में सिलेंडर लीक होने से धमाका हो गया। हादसे से घर में आग लग गई जिसमें तीन बेटे और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुराना ओद्योगिक क्षेत्र के गांव कबाड़ी में प्रेम का घर है। जहां पर उनके तीन बेटे आशु, मनीषऔर प्रिंस रहते हैं। रविवार रात को आशु ने खाना बनाया था और परिवार खाना खाकर सो गया। इस दौरान रात को सिलेंडर लीक होने के कारण मकान में गैस का रिसाव हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबुह आशु ड्यूटी पर जाने के लिए उठा। जैसे ही उसने बिजली के तार लगाए तो स्पार्किंग से मकान में धमाके के साथ आग लग गई। जिसमें सभी घायल हो गए। आग की चपेट में आकर मकान की कच्ची छत भी टूटकर गिर गई। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर एक बेटे और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।