{"_id":"691f7d5da01072365a0a5c3d","slug":"garbage-transfer-stations-and-meat-shops-will-be-shifted-outside-the-city-panipat-news-c-18-knl1018-784513-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: शहर से बाहर शिफ्ट होंगे कचरा ट्रांसफर स्टेशन और मीट की दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: शहर से बाहर शिफ्ट होंगे कचरा ट्रांसफर स्टेशन और मीट की दुकानें
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्ट
करनाल। कचरा ट्रांसफर स्टेशन अब शहर से बाहर शिफ्ट किए जाएंगे। शहर के अंदर की मीट की दुकानों को भी बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा प्लाट देने के बाद भी शहर से बाहर शिफ्ट न होने वाली डेयरियों के खिलाफ भी निगम सख्त कार्रवाई करेगा। राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम अपने क्षेत्र में बनी पार्किंग और सामुदायिक केंद्रों को लीज पर देगा। इनके अलावा दुकानदारों से रिकवरी की जाएगी।
ये बातें महापौर रेनू बाला गुप्ता ने कहीं। वे वीरवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी। मेयर ने कर्ण कॉमर्शियल सेंटर, पिंगली डेयरी कॉम्पलेक्स, कचरा ट्रांसफर स्टेशन, पार्किंग क्षेत्र, सामुदायिक केंद्र, किराए पर दी गई दुकानें, डॉग शेल्टर होम, मीट, मच्छी मार्केट और निगम की जमीन पर हुए अवैध कब्जों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की।
निगम पार्किंग व सामुदायिक केंद्र लीज पर दें
मेयर ने सचिव राम करन भारद्वाज को निर्देश दिए कि नगर निगम की पुरानी सब्जी मंडी, पुराने नगर निगम कार्यालय व जरनैली कोठी क्षेत्र में मौजूद पार्किंग स्थल और सेक्टर-9, सेक्टर-13 एक्सटेंशन, सेक्टर-14 व हांसी रोड स्थित सरदार मिल्खा सिंह सामुदायिक केंद्र को लीज पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी सामुदायिक केंद्र की मरम्मत की जरूरत है तो उसे भी करवा लिया जाए।
किराया दुकानदारों से करें रिकवरी
मेयर ने सचिव को किराए पर दी गई दुकानों से रिकवरी करने के भी निर्देश दिए। इस पर सचिव ने बताया कि 119 दुकानों की सूची तैयार की गई थी, जो समय पर किराया जमा नहीं करवा रहे। इनमें से 16 दुकानें सील की जा चुकी हैं और 12 किराएदारों द्वारा किराए का भुगतान कर दिया गया है। शेष 91 दुकानों के किराए का भुगतान करने के लिए किराएदारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अगर यह किराया जमा नहीं करवाते, तो इन्हें भी सील कर किराए की वसूली की जाएगी।
पशु डेयरियों को करें स्थानांतरित
मेयर ने उप निगमायुक्त अभय सिंह को निर्देश दिए कि जल्द पशु डेयरियों को शहर से बाहर कर पिंगली डेयरी कॉम्पलेक्स में स्थानांतरित किया जाए। इसके लिए जल्द सीलिंग कार्रवाई को शुरू करें। इसके अतिरिक्त डेयरी प्लॉट लेने के लिए जो आवेदन आए हैं, उनका ड्राॅ निकाला जाए। उन्होंने डेयरी प्लाट धारकों से रिकवरी करने के भी निर्देश दिए। इस पर उप निगमायुक्त ने बताया कि डेयरी प्लाट धारकों से करीब 2.93 करोड़ की रिकवरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कॉम्पलेक्स में 53 डेयरी शिफ्ट भी हो चुकी हैं। कॉम्पलेक्स की बाउंडरी वॉल के लिए टेंडर लगाया जा चुका है। प्लाटों में मिट्टी भी भरवाई जा रही है। महापौर ने अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार को निर्देश दिए कि ताऊ देवी लाल चौक स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन को स्थानांतरित करवाया जाए।
Trending Videos
करनाल। कचरा ट्रांसफर स्टेशन अब शहर से बाहर शिफ्ट किए जाएंगे। शहर के अंदर की मीट की दुकानों को भी बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा प्लाट देने के बाद भी शहर से बाहर शिफ्ट न होने वाली डेयरियों के खिलाफ भी निगम सख्त कार्रवाई करेगा। राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम अपने क्षेत्र में बनी पार्किंग और सामुदायिक केंद्रों को लीज पर देगा। इनके अलावा दुकानदारों से रिकवरी की जाएगी।
ये बातें महापौर रेनू बाला गुप्ता ने कहीं। वे वीरवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी। मेयर ने कर्ण कॉमर्शियल सेंटर, पिंगली डेयरी कॉम्पलेक्स, कचरा ट्रांसफर स्टेशन, पार्किंग क्षेत्र, सामुदायिक केंद्र, किराए पर दी गई दुकानें, डॉग शेल्टर होम, मीट, मच्छी मार्केट और निगम की जमीन पर हुए अवैध कब्जों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम पार्किंग व सामुदायिक केंद्र लीज पर दें
मेयर ने सचिव राम करन भारद्वाज को निर्देश दिए कि नगर निगम की पुरानी सब्जी मंडी, पुराने नगर निगम कार्यालय व जरनैली कोठी क्षेत्र में मौजूद पार्किंग स्थल और सेक्टर-9, सेक्टर-13 एक्सटेंशन, सेक्टर-14 व हांसी रोड स्थित सरदार मिल्खा सिंह सामुदायिक केंद्र को लीज पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी सामुदायिक केंद्र की मरम्मत की जरूरत है तो उसे भी करवा लिया जाए।
किराया दुकानदारों से करें रिकवरी
मेयर ने सचिव को किराए पर दी गई दुकानों से रिकवरी करने के भी निर्देश दिए। इस पर सचिव ने बताया कि 119 दुकानों की सूची तैयार की गई थी, जो समय पर किराया जमा नहीं करवा रहे। इनमें से 16 दुकानें सील की जा चुकी हैं और 12 किराएदारों द्वारा किराए का भुगतान कर दिया गया है। शेष 91 दुकानों के किराए का भुगतान करने के लिए किराएदारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अगर यह किराया जमा नहीं करवाते, तो इन्हें भी सील कर किराए की वसूली की जाएगी।
पशु डेयरियों को करें स्थानांतरित
मेयर ने उप निगमायुक्त अभय सिंह को निर्देश दिए कि जल्द पशु डेयरियों को शहर से बाहर कर पिंगली डेयरी कॉम्पलेक्स में स्थानांतरित किया जाए। इसके लिए जल्द सीलिंग कार्रवाई को शुरू करें। इसके अतिरिक्त डेयरी प्लॉट लेने के लिए जो आवेदन आए हैं, उनका ड्राॅ निकाला जाए। उन्होंने डेयरी प्लाट धारकों से रिकवरी करने के भी निर्देश दिए। इस पर उप निगमायुक्त ने बताया कि डेयरी प्लाट धारकों से करीब 2.93 करोड़ की रिकवरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कॉम्पलेक्स में 53 डेयरी शिफ्ट भी हो चुकी हैं। कॉम्पलेक्स की बाउंडरी वॉल के लिए टेंडर लगाया जा चुका है। प्लाटों में मिट्टी भी भरवाई जा रही है। महापौर ने अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार को निर्देश दिए कि ताऊ देवी लाल चौक स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन को स्थानांतरित करवाया जाए।