{"_id":"691f9273ceb32d445900be27","slug":"je-suspended-for-taking-bribe-from-consumer-panipat-news-c-244-1-pnp1006-147457-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: उपभोक्ता से रिश्वत लेने का आरोपी जेई निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: उपभोक्ता से रिश्वत लेने का आरोपी जेई निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। बिजली निगम के इसराना डिवीजन के जेई नरेश कुमार को उपभोक्ता से रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया है। निलंबन के आदेश पंचकूला स्थित बिजली निगम मुख्यालय एससी एचआर अंडर सेक्रेटरी द्वारा जारी किए गए है। जिसमें जेई नरेश कुमार को लाइन हाजिर कर करनाल डिवीजन में हाजिर होने आदेश दिए हैं। इससे पहले भी इसी डिवीजन के एक जेई और एक लाइनमैन को आरोपों के आधार पर निलंबित किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार जेई नरेश कुमार टीम के साथ क्षेत्र के ब्राह्मण माजरा गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उपभोक्ता को छोड़ने के एवज में लाखों रुपये की मांग की थी। उपभोक्ता ने जेई को रुपये देने के बाद मौजूदा मंत्री को इसकी शिकायत दी। मंत्री ने फोन कर जेई को तुरंत उपभोक्ता को रुपये वापस करने को कहा गया। इसके बाद वह रुपये वापस लेने के लिए पहुंचा और वहां पर वीडियो बना ली। उपभोक्ता ने बनाई गई वीडियो को पंचकूला मुख्यालय में भेज दिया। जहां से आदेश आने के बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया। जेई ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
वर्जन :
इसराना डिवीजन के जेई नरेश कुमार को रिश्वत लेने की एवज में सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद उन्हें करनाल डिवीजन में पदभार संभालने के आदेश दिए गए है। निगम की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
धर्म सुहाग, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम पानीपत।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार जेई नरेश कुमार टीम के साथ क्षेत्र के ब्राह्मण माजरा गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उपभोक्ता को छोड़ने के एवज में लाखों रुपये की मांग की थी। उपभोक्ता ने जेई को रुपये देने के बाद मौजूदा मंत्री को इसकी शिकायत दी। मंत्री ने फोन कर जेई को तुरंत उपभोक्ता को रुपये वापस करने को कहा गया। इसके बाद वह रुपये वापस लेने के लिए पहुंचा और वहां पर वीडियो बना ली। उपभोक्ता ने बनाई गई वीडियो को पंचकूला मुख्यालय में भेज दिया। जहां से आदेश आने के बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया। जेई ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन :
इसराना डिवीजन के जेई नरेश कुमार को रिश्वत लेने की एवज में सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद उन्हें करनाल डिवीजन में पदभार संभालने के आदेश दिए गए है। निगम की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
धर्म सुहाग, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम पानीपत।