{"_id":"682f16126d691856f200d10f","slug":"man-committed-suicide-after-being-threatened-in-panipat-2025-05-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Panipat: प्रेमिका के मामा ने दी थाने में शिकायत करने की धमकी तो प्रेमी ने कर लिया सुसाइड, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: प्रेमिका के मामा ने दी थाने में शिकायत करने की धमकी तो प्रेमी ने कर लिया सुसाइड, जानें पूरा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 22 May 2025 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत में एक प्रेमी ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रेमी को उसकी प्रेमिका के मामा ने थाने में मामला दर्ज करवाने को लेकर धमकाया जिसके बाद प्रेमी ने तनाव में आकर ये खौफनाक कदम उठाया।

प्रेमी ने किया सुसाइड
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
प्रेमिका के मामा ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की धमकी दी तो प्रेमी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक युवक यूपी के औरैया जिले का रहने वाला था और पानीपत के थर्मल प्लांट में काम करता था। परिजनों ने औरैया के ही रहने वाले प्रेमिका के मामा और उनके परिजनों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस को औरैया के भरसेन गांव निवासी ऋषभ ने बताया वह पानीपत के थर्मल प्लांट में काम करता है। यहीं पर उसका भाई गोपाल भी काम करता था।
बुधवार शाम को किया सुसाइड
बुधवार शाम को जब वह काम खत्म कर कमरे पर पहुंचा तो गोपाल का शव फंदे पर लटका हुआ था। उसने करीब नौ बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार सुबह गोपाल के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए।
युवक का पांच साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
ऋषभ ने बताया कि गोपाल का करीब पांच साल से एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। युवती के मामा उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं। जिस कारण दोनों की बात हुई थी। दो दिन पहले परिजनों ने युवती को गोपाल से बात करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत उनके परिजनों से की थी।
युवती की माता ने थाने में शिकायत देकर केस दर्ज करवाने की भी धमकी दी थी जिससे गोपाल तनाव में आ गया और उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
बुधवार शाम को किया सुसाइड
बुधवार शाम को जब वह काम खत्म कर कमरे पर पहुंचा तो गोपाल का शव फंदे पर लटका हुआ था। उसने करीब नौ बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार सुबह गोपाल के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक का पांच साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
ऋषभ ने बताया कि गोपाल का करीब पांच साल से एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। युवती के मामा उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं। जिस कारण दोनों की बात हुई थी। दो दिन पहले परिजनों ने युवती को गोपाल से बात करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत उनके परिजनों से की थी।
युवती की माता ने थाने में शिकायत देकर केस दर्ज करवाने की भी धमकी दी थी जिससे गोपाल तनाव में आ गया और उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
परिजनों से बात करने के दो घंटे बाद लगाया फंदा
मृतक के भाई ऋषभ ने बताया कि गोपाल ने बुधवार शाम को करीब पांच बजे घर पर माता-पिता से बात की थी। उसकी फोन पर काफी लंबी बात हुई थी जिसमें युवती के परिजनों द्वारा दी गई धमकी को लेकर भी बातचीत हुई थी लेकिन उस समय गोपाल सामान्य बात कर रहा था। किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी थी कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकता है। इसके दो घंटे बाद ही उसने फंदा लगा लिया।
मतलौडा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया थर्मन कॉलोनी में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
मृतक के भाई ऋषभ ने बताया कि गोपाल ने बुधवार शाम को करीब पांच बजे घर पर माता-पिता से बात की थी। उसकी फोन पर काफी लंबी बात हुई थी जिसमें युवती के परिजनों द्वारा दी गई धमकी को लेकर भी बातचीत हुई थी लेकिन उस समय गोपाल सामान्य बात कर रहा था। किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी थी कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकता है। इसके दो घंटे बाद ही उसने फंदा लगा लिया।
मतलौडा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया थर्मन कॉलोनी में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस जांच कर आगामी कार्रवाई कर रही है।