सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Panipat police arrested three members of gang that robbed truck drivers

15 दिन में लूटे पांच ट्रक: जेल से छूटा और दोस्तों संग बनाई गैंग, रात को पानीपत हाईवे पर करते थे लूट, तीन काबू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पानीपत (हरियाणा) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 08 Nov 2024 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार

रात होते ही ट्रक लूट गैंग एक्टिव हो जाता था। हाईवे पर खड़े ट्रक चालक को अगवा कर उससे लूट के साथ ट्रक को भी लूट लिया जाता था। ट्रक लूट गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

Panipat police arrested three members of gang that robbed truck drivers
पुलिस कस्टडी में तीनों आरोपी। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेशनल हाईवे पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सीआईए वन ने 15 दिन में हाईवे पर ट्रक लूट की पांच वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरगना ने अपने छह दोस्तों के साथ 15 दिन पहले ही एक गैंग तैयार की थी। यह गिरोह रात को हाईवे पर ट्रक चालकों को लूटता था। आरोपी ट्रक चालक को खेतों में पेड़ पर बांध देते थे। उससे नकदी लूटकर ट्रक को लेकर फरार हो जाते थे। मंगलवार को सिवाह के पास हुई ट्रक लूट की वारदात के बाद पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई थी। तीनों आरोपियों से पुलिस ने तीन मोबाइल व कार बरामद की है। इनको नौ दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इनसे इनके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos


एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को सिवाह के पास लूट चालक से लूटपाट कर ट्रक लूटकर ले जाने वाले तीन आरोपियों को सीआीईए वन ने आरोपी आमिर व आदिल निवासी गांव हथवाला को हथवाला यमुना पुल के पास से गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर आरोपी मन्नु को भारत नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। इन्होंने पूछताछ में ट्रक लूट की पांच वारदातों में कबूलनामा किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




जेल से बाहर आया और बना लिया गैंग
गांव हथवाला निवासी आमिर इस गिरोह का सरगना है। वह मारपीट के एक मामले में सोनीपत जेल में बंद था। जुलाई में वह जेल से जमानत पर आया और अपना गिरोह बना लिया। यह गिरोह रात को एक्टिव होता था। यह कार लेकर हाईवे पर निकलते थे। जहां हाईवे पर कोई ट्रक खड़ा मिलता था वह ट्रक चालक को अगवा कर लेते थे। पिछले 15 दिन से यह गिरोह बहुत सक्रिय था। पुलिस इनकी तलाश में थी। आरोपी लूटे गए माल को मेरठ में बेचते थे।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
वारदात के बाद पुलिस ने मुरथल टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें एरटिका कार व लूटा हुआ ट्रक दिखाई दिया। कार के बारे में ट्रक चालक ने पुलिस को इनपुट दिए थे। पुलिस को कार के नंबर से बदमाशों का पता चला। फिर इनको पकड़ा गया। ट्रक को पुलिस ने मुरथल में काली माता मंदिर के पास से बरामद किया।

मंगलवार को इस वारदात को दिया था अंजाम
चढ़ाऊ मोहल्ला निवासी ट्रक चालक रामतेज यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था वह सम्राट गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है। वह मंगलवार रात पौने 12 बजे ट्रक में कंबल, दवाई, सैनेटरी, जूते, कपड़ा, नट-बोल्ट और कैमिकल की कैन लोड करके गाजियाबाद के लिए चला था। वह ट्रक लेकर नगीना हाईवे पर सिवाह के पास पहुंचा था। वह यहां पर ट्रक रोककर चाय पीने लगा। इसी वक्त एक कार में पांच- छह युवक आए। वह उसकी आंखों में बैटरी की रोशनी मारने लगे। वह उसने कहने लगे कि वह पीछे हादसा करके आया। वह मना करता रहा। इन्होंने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया और उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी। वह उसे कार में बैठाकर इधर उधर घुमाते रहे। उन्होंने उससे 10 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। फिर खेत में ले जाकर उसे एक पेड़ पर बांधकर फरार हो गए थे। उसने किसी तरह से अपने हाथ खोले और वह भागते हुए सिवाह जेल वाले रास्ते से होते हुए जीटी रोड पर पहुंचा था। उसने अपनी गाड़ी की तलाश की लेकिन गाड़ी भी नहीं मिली थी। बदमाश उसका ट्रक भी लूट कर ले गए थे।

इन वारदातों में किया कबूलामा
  • मंगलवार की रात सिवाह के पास हाईवे पर कंबल, दवाई, सेनेटरी का सामान, जुते, कपड़ा, नट बोल्ट और कैमिकल की कैन से भरा एक ट्रक लूटा।
  • करीब पांच दिन पहले मुरथल पुलिस थाना क्षेत्र में हाईवे पर घी की टीन से भरा ट्रक लूटा।
  • करीब 10 दिन पहले राई के पास कंबल से भरा ट्रक लूटा।
  • दो हफ्ता पहले राई पुलिस थाना क्षेत्र में हाईवे पर कपड़ों से भरा ट्रक लूटा।
  • करीब 10 दिन पहले दिल्ली के अलीपुर में हाइवे पर कंबल से भरा ट्रक लूटा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed