15 दिन में लूटे पांच ट्रक: जेल से छूटा और दोस्तों संग बनाई गैंग, रात को पानीपत हाईवे पर करते थे लूट, तीन काबू
रात होते ही ट्रक लूट गैंग एक्टिव हो जाता था। हाईवे पर खड़े ट्रक चालक को अगवा कर उससे लूट के साथ ट्रक को भी लूट लिया जाता था। ट्रक लूट गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

विस्तार

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को सिवाह के पास लूट चालक से लूटपाट कर ट्रक लूटकर ले जाने वाले तीन आरोपियों को सीआीईए वन ने आरोपी आमिर व आदिल निवासी गांव हथवाला को हथवाला यमुना पुल के पास से गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर आरोपी मन्नु को भारत नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। इन्होंने पूछताछ में ट्रक लूट की पांच वारदातों में कबूलनामा किया है।
जेल से बाहर आया और बना लिया गैंग
गांव हथवाला निवासी आमिर इस गिरोह का सरगना है। वह मारपीट के एक मामले में सोनीपत जेल में बंद था। जुलाई में वह जेल से जमानत पर आया और अपना गिरोह बना लिया। यह गिरोह रात को एक्टिव होता था। यह कार लेकर हाईवे पर निकलते थे। जहां हाईवे पर कोई ट्रक खड़ा मिलता था वह ट्रक चालक को अगवा कर लेते थे। पिछले 15 दिन से यह गिरोह बहुत सक्रिय था। पुलिस इनकी तलाश में थी। आरोपी लूटे गए माल को मेरठ में बेचते थे।
वारदात के बाद पुलिस ने मुरथल टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें एरटिका कार व लूटा हुआ ट्रक दिखाई दिया। कार के बारे में ट्रक चालक ने पुलिस को इनपुट दिए थे। पुलिस को कार के नंबर से बदमाशों का पता चला। फिर इनको पकड़ा गया। ट्रक को पुलिस ने मुरथल में काली माता मंदिर के पास से बरामद किया।
मंगलवार को इस वारदात को दिया था अंजाम
चढ़ाऊ मोहल्ला निवासी ट्रक चालक रामतेज यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था वह सम्राट गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है। वह मंगलवार रात पौने 12 बजे ट्रक में कंबल, दवाई, सैनेटरी, जूते, कपड़ा, नट-बोल्ट और कैमिकल की कैन लोड करके गाजियाबाद के लिए चला था। वह ट्रक लेकर नगीना हाईवे पर सिवाह के पास पहुंचा था। वह यहां पर ट्रक रोककर चाय पीने लगा। इसी वक्त एक कार में पांच- छह युवक आए। वह उसकी आंखों में बैटरी की रोशनी मारने लगे। वह उसने कहने लगे कि वह पीछे हादसा करके आया। वह मना करता रहा। इन्होंने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया और उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी। वह उसे कार में बैठाकर इधर उधर घुमाते रहे। उन्होंने उससे 10 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। फिर खेत में ले जाकर उसे एक पेड़ पर बांधकर फरार हो गए थे। उसने किसी तरह से अपने हाथ खोले और वह भागते हुए सिवाह जेल वाले रास्ते से होते हुए जीटी रोड पर पहुंचा था। उसने अपनी गाड़ी की तलाश की लेकिन गाड़ी भी नहीं मिली थी। बदमाश उसका ट्रक भी लूट कर ले गए थे।
- मंगलवार की रात सिवाह के पास हाईवे पर कंबल, दवाई, सेनेटरी का सामान, जुते, कपड़ा, नट बोल्ट और कैमिकल की कैन से भरा एक ट्रक लूटा।
- करीब पांच दिन पहले मुरथल पुलिस थाना क्षेत्र में हाईवे पर घी की टीन से भरा ट्रक लूटा।
- करीब 10 दिन पहले राई के पास कंबल से भरा ट्रक लूटा।
- दो हफ्ता पहले राई पुलिस थाना क्षेत्र में हाईवे पर कपड़ों से भरा ट्रक लूटा।
- करीब 10 दिन पहले दिल्ली के अलीपुर में हाइवे पर कंबल से भरा ट्रक लूटा।