{"_id":"68a0964abfb25a5ce60379ed","slug":"police-recovered-a-nine-year-old-girl-from-ludhiana-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: टॉफी दिलाने का झांसा देकर बच्ची का अपहरण, लुधियाना में मिली लड़की, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: टॉफी दिलाने का झांसा देकर बच्ची का अपहरण, लुधियाना में मिली लड़की, आरोपी गिरफ्तार
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 16 Aug 2025 08:02 PM IST
सार
पुलिस ने 18 घंटों में लापता बच्ची को लुधियाना रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
बच्ची का अपहरण करने वाला आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव से टॉफी दिलाने का लालच देकर शुक्रवार को नौ साल की बच्ची का अपहरण हो गया। मूल रूप से अयोध्या के रहने वाली बच्ची के परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी का पीछा किया। टीम ने महज 18 घंटे में शनिवार शाम को पुलिस ने लुधियाना रेलवे स्टेशन से आरोपी जोगिंद्र निवासी औरंगाबाद लखीमपुर खीरी यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे मूल रूप से अयोध्या जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी की वह पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक गांव में किराये पर रहते हैं। जहां से उसकी नौ साल की बच्ची लापता है। पुलिस ने तुरंत ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए थाने की टीम के साथ सीआईए-1 टीम को बच्ची की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस की संयुक्त टीमों ने बच्ची की तलाश करते हुए गांव व आसपास के विभिन्न मार्गों पर लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
सीसीटीवी फुटेज में एक स्थान पर एक युवक बच्ची को ई-रिक्शा में साथ ले जाते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने इसके बाद बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास व टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची को ई-रिक्शा से उतार कर साथ ले जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली की आरोपी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर है।
तुरंत ही पुलिस ने दबिश देर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी जोगिंद्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बच्ची को भी सकुशल दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया था। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे मूल रूप से अयोध्या जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी की वह पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक गांव में किराये पर रहते हैं। जहां से उसकी नौ साल की बच्ची लापता है। पुलिस ने तुरंत ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए थाने की टीम के साथ सीआईए-1 टीम को बच्ची की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस की संयुक्त टीमों ने बच्ची की तलाश करते हुए गांव व आसपास के विभिन्न मार्गों पर लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज में एक स्थान पर एक युवक बच्ची को ई-रिक्शा में साथ ले जाते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने इसके बाद बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास व टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची को ई-रिक्शा से उतार कर साथ ले जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली की आरोपी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर है।
तुरंत ही पुलिस ने दबिश देर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी जोगिंद्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बच्ची को भी सकुशल दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया था। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाएगी।