सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Pregnant teenager discharged from hospital of panipat, will have to get it prescribed in UP

Panipat: गर्भवती किशोरी को अस्पताल से मिली छुट्टी, लिखवाकर लिया यूपी में करवाना होगा इलाज

माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 11 May 2024 09:14 AM IST
विज्ञापन
सार

पानीपत की 13 साल की गर्भवती के मामले में राज्य बाल सरंक्षण आयोग ने हस्तक्षेप किया है। आयोग की सदस्य की ओर से आश्वासन मिला है कि किशोरी को न्याय मिलेगा। आरोपी पर कार्रवाई होगी। पुलिस से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

Pregnant teenager discharged from hospital of panipat, will have to get it prescribed in UP
सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पानीपत के पुराना औद्योगिक क्षेत्र की 13 साल की चार माह की गर्भवती को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उसकी हालत में सुधार है। इस मामले में अस्पताल के स्टाफ पर आरोप है कि उन्होंने किशोरी से यह लिखवा लिया है कि उसको अपना इलाज उत्तर प्रदेश में कराना है। इस मामले में राज्य बाल सरंक्षण आयोग ने हस्तक्षेप किया है। आयोग की सदस्य की ओर से आश्वासन मिला है कि किशोरी को न्याय मिलेगा। आरोपी पर कार्रवाई होगी। पुलिस से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

Trending Videos


गौरतलब है कि अब तक उत्तर प्रदेश के नजीराबाद थाना पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की है। नजीराबाद पुलिस का मत है कि उनको पानीपत पुलिस ने अब तक केस ट्रांसफर नहीं किया है। जबकि पानीपत पुलिस का मत है कि उन्होंने छह दिन पहले मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस के सहयोग के बिना बाल कल्याण समिति किशोरी की मदद नहीं कर पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह है मामला
किशोरी की मां ने बताया कि वह 19 साल से पानीपत में रह रही है। उसकी बेटी 13 साल की है और सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह 19 जनवरी को अपनी ननंद के पास फैजाबाद गई थी। यहां उसकी लड़की की जबरदस्ती शादी उसकी ननद के बेटे के साथ करवा दी गई। ऐसा न करने पर उनको जान से मारने की धमकी दी। शादी के बाद दलीप उसकी बेटी को जबरदस्ती अपने गावं नबेड़, जिला कानपुर ले गया।

15 फरवरी को दलीप ने कॉल कर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। वह कानपुर जाकर अपनी बेटी को ले आए। मार्च में उन्हें पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। वह डर के मारे पुलिस के पास नहीं गए। उनको दलीप ने कहा कि वह नवरात्र के बाद उसकी बेटी को आकर ले जाएगा लेकिन वह नहीं लेने आया। उन्होंने दलीप के घर कॉल की तो पता चला कि दलीप की शादी कहीं और कर दी गई है। दलीप ने उसकी बेटी का यौन शोषण किया और उसको छोड़ दिया। अब उसकी बेटी पेट में पल रहे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती। इसलिए वह गर्भपात चाहती है।

अधिकारी के अनुसार
राज्य बाल सरंक्षण आयोग की सदस्य मीनू देवी ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला अब आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से भी मामले में कार्रवाई रिपोर्ट लेकर पीड़िता से भी रविवार को बात की जाएगी। बच्ची के स्वास्थ्य की भी नियमित जानकारी ली जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed