सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   principal beat student with shoe and it is alleged that he also scratched his face and neck with fingernails

लेडी प्रिंसिपल ने छात्र को पीटा: जूती से नीचे गिराकर की पिटाई... चेहरा और गर्दन भी नाखून से नोचा; पिता का आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 20 Dec 2025 01:22 PM IST
सार

पानीपत से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां लेडी प्रिंसिपल ने छात्र को बेरहमी से जूती से पीटा। आरोप है कि छात्र के चेहरा और गर्दन भी नाखून ने नोच लिया। छात्र ने बैग गंदा करने की शिकायत दी थी। अब छात्र का अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।

विज्ञापन
principal beat student with shoe and it is alleged that he also scratched his face and neck with fingernails
प्रिंसिपल ने छात्र को जूती से पीटा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पानीपत में एक बार फिर स्कूल में एक छात्र से दुर्व्यवहार और उसे बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। देशराज कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा के प्रैक्टिकल के दौरान प्रिंसिपल ने छात्र को अपनी जूती से पीटा। 
Trending Videos


आरोप हैं कि प्रिंसिपल ने उसके सिर व चेहरे पर 20 से 25 जुतियां मारीं। उसका चेहरा व गर्दन भी नाखून से नोच दिया। छात्र का जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। परिजनों ने फिलहाल पुलिस को शिकायत नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


देशराज कॉलोनी के राजेश कुमार ने बताया कि वह कॉलोनी में टेलर है। उनका बेटा पंकज कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। वह शुक्रवार को घर से स्कूल में प्रैक्टिकल देने गया था। उसने करीब 12 बजे प्रिंसिपल द्वारा बुरी से पीटने के बारे में जानकारी दी। वह उनको लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। 

पंकज ने बताया कि वह कक्षा में प्रैक्टिकल दे रहा था। किसी ने उनका बैग गंदा कर दिया था। उस समय प्रिंसिपल कक्षा में ही थी। उन्होंने उनको बैग गंदा करने बारे शिकायत की तो प्रिंसिपल ने अपनी जूती निकालकर उसको पीटा।
 

इससे वह वहीं पर गिर गया। आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने इसके बाद उनके चेहरे को अपने हाथ में पकड़ लिया। इससे उनके नाखून गर्दन और चेहरे पर कई जगह निशान पड़ गए।

दूसरे छात्र बोले-गुस्सैल हैं मैडम
पंकज के साथ अस्पताल में पांच छात्र भी आए थे। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल गुस्सैल हैं। आरोप लगाया कि पंकज को मारते समय उठने तक नहीं दिया। काफी देर तक जूती मारती रहीं। इससे पहले गौरव को भी कक्षा में ही बुरी तरह से पीटा था। राजेश कुमार ने बताया कि वे एक-दो दिन में प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत देंगे।
 

देशराज कॉलोनी स्थित प्राइवेट स्कूल में बच्चे की पिटाई करने की कोई शिकायत नहीं मिली है। ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।-दीवान सिंह, प्रभारी, तहसील कैंप।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed