{"_id":"6924ac29b0bf01170a0c0a66","slug":"property-worth-rs-1-crore-of-niti-sen-bhatia-s-son-neeraj-bhatia-seized-in-money-laundering-case-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: भाजपा नेता के बेटे की एक करोड़ की संपत्ति मनी लॉड्रिंग में जब्त, कप सिरप मामले में ED की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat: भाजपा नेता के बेटे की एक करोड़ की संपत्ति मनी लॉड्रिंग में जब्त, कप सिरप मामले में ED की कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:34 AM IST
सार
जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई जम्मू नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से दर्ज कप सिरप मामले में की है। जिसमें नीरज भाटिया, निकेत कंसल और उनके सहयोगियों पर कोरेक्स और कोडीन खांसी सिरप की दवा को अवैध रूप से नशे के रूप में आपूर्ति करने के आरोप लगाए गए थे।
विज्ञापन
ईडी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जम्मू सब जोन ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया की कंपनी की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। उनके भाई नवीन भाटिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं और वे पूर्व सांसद संजय भाटिया के नजदीकी रिश्तेदार हैं। नीरज भाटिया हिमाचल के सिरमौर स्थित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं।
Trending Videos
जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई जम्मू नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से दर्ज कप सिरप मामले में की है। जिसमें नीरज भाटिया, निकेत कंसल और उनके सहयोगियों पर कोरेक्स और कोडीन खांसी सिरप की दवा को अवैध रूप से नशे के रूप में आपूर्ति करने के आरोप लगाए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईडी के प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि कंपनी ने 2018 से 2024 के दौरान बड़ी मात्रा में कफ सिरप एसएस इंडस्ट्रीज, कंसल इंडस्ट्रीज, नोवेटा फार्मा, कंसल फार्मास्यूटिकल्स और एनके फार्मास्यूटिकल्स को भेजे थे। ईडी ने जांच के दौरान फरवरी 2025 में नीरज भाटिया के आवास पर छापेमारी की थी। यहां से 32 लाख रुपये और 1.61 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए थे। ईडी ने कंपनी की पानीपत स्थित जमीन पर किसी भी प्रकार के उपयोग व बिक्री पर रोक लगा दी है। नीरज सिरमौर ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
नवीन के घर से बरामद किया था सामान
प्रवर्तन निदेशालय की टीम फरवरी 2025 पानीपत पहुंची थी। टीम ने नीरज भाटिया के मॉडल टाउन स्थित आवास पर 17 घंटे सर्वे किया था। उनके आवास से छह लाख रुपये, ज्वेलरी के 50-60 खाली डिब्बे और विदेशी शराब मिली थी। घर में डिफेंडर समेत पांच गाड़ियां और दो विदेशी नस्ल के कुत्ते भी थे। टीम उनके घर से तीन बड़े बॉक्स और एक थैले में सामान ले गई थी।