{"_id":"688b44f51b67e4e83d0dd683","slug":"sarpanch-representative-shot-in-panipat-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: सरपंच प्रतिनिधि को खेत में मारी गोली, जमीनी विवाद का था मामला, हमलावर मौके से फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: सरपंच प्रतिनिधि को खेत में मारी गोली, जमीनी विवाद का था मामला, हमलावर मौके से फरार
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 31 Jul 2025 03:57 PM IST
सार
सरपंच प्रतिनिधि पर जमीनी विवाद के चलते हमलावर ने फायरिंग कर दी। दो गोलियां सरपंच प्रतिनिधि को लगी है जिससे वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गया है।
विज्ञापन
सोनू, सरपंच प्रतिनिधि
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के सुताना गांव में जमीन खरीदने की रंजिश में सुताना गांव के सरपंच प्रतिनिधि को गांव के ही एक युवक ने गोली मार दी। हमलावर ने सरपंच प्रतिनिधि को दो गोली मारी। एक गोली सरपंच प्रतिनिधि के पेट में लगी। वहीं, एक गोली उसके पांव में लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।
Trending Videos
खेत में की फायरिंग
सुताना गांव का सरपंच प्रतिनिधि सोनू गुरुवार सुबह अपने खेत गया था जहां पर गांव के ही अश्वनी उर्फ कल्लू ने उस पर हमला कर दिया। कल्लू ने सोनू पर फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीनी विवाद का था मामला
वारदात की सूचना पर पुराना औद्योगिक थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनू ने गांव में दो किल्ला जमीन खरीदी थी। यह जमीन गांव के ही एक व्यक्ति सतापल की थी। सतपाल ने जमीन मतलौडा के एक आढ़ती को बेच दी थी लेकिन, कब्जे के लिए उनके बीच विवाद चल रहा था। जिसके बाद आढ़ती ने जमीन को सोनू को बेच दिया था। आरोप है कि सतपाल के बेटे अश्वनी उर्फ कल्लू ने इसी रंजिश में सोनू को गोली मारी दी।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया सुताना गांव में सरपंच प्रतिनिधि को गोली मारने की सूचना मिली है। मुकदमा दर्ज कर हमलावर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Haryana: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला को विदेशी नंबर से धमकी, सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा के साथ वीडियो वायरल