{"_id":"681d137a1f793e3455065385","slug":"the-network-of-drug-smugglers-spread-to-up-and-himachal-panipat-news-c-244-1-pnp1012-136633-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: यूपी, हिमाचल तक फैला नशा तस्करों का जाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: यूपी, हिमाचल तक फैला नशा तस्करों का जाल
विज्ञापन


Trending Videos
पानीपत। औद्योगिक नगरी के नाम से पहचान रखने वाला पानीपत जिला पिछले कुछ समय में नशा तस्करों का गढ़ बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा होने और दिल्ली के नजदीक होने के कारण जिले में नशा तस्कर अपनी जड़ों को मजबूत कर रहे हैं।
खास बात यह है कि यूपी के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और दिल्ली एनसीआर तक नशा तस्करों ने अपना जाल फैला रखा है। हाल ही में पानीपत पुलिस ने कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस तस्करों का नेटवर्क तोडऩे में जुटी हुई है।
तीन दिन पहले पानीपत पुलिस ने जीटी रोड पर कार सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था। करनाल के रहने वाले तस्कर के कब्जे से 30 किग्रा से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह राजस्थान से नशे की खेप लेकर आया था और पानीपत में सप्लाई करनी थी।
गौरतलब है कि इससे पहले सहारनपुर के रहने वाले पति-पत्नी को भी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों भी काफी समय से नशा तस्करी में संलिप्त थे। हाल ही में यूपी के शामली जिले के कैराना के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल को पुलिस ने हिमाचल से प्रदेश के चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से पुलिस ने 1.40 किग्रा चरस बरामद की थी। आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर पानीपत और दिल्ली में सप्लाई कर रहे थे।
इस मामले में उनके एक साथी को भी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
खास बात यह है कि यूपी के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और दिल्ली एनसीआर तक नशा तस्करों ने अपना जाल फैला रखा है। हाल ही में पानीपत पुलिस ने कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस तस्करों का नेटवर्क तोडऩे में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन पहले पानीपत पुलिस ने जीटी रोड पर कार सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था। करनाल के रहने वाले तस्कर के कब्जे से 30 किग्रा से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह राजस्थान से नशे की खेप लेकर आया था और पानीपत में सप्लाई करनी थी।
गौरतलब है कि इससे पहले सहारनपुर के रहने वाले पति-पत्नी को भी नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों भी काफी समय से नशा तस्करी में संलिप्त थे। हाल ही में यूपी के शामली जिले के कैराना के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल को पुलिस ने हिमाचल से प्रदेश के चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से पुलिस ने 1.40 किग्रा चरस बरामद की थी। आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर पानीपत और दिल्ली में सप्लाई कर रहे थे।
इस मामले में उनके एक साथी को भी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया था।