{"_id":"6976845fe8b83de7ee074272","slug":"third-accused-arrested-for-stealing-cash-panipat-news-c-244-1-pnp1012-151212-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: नकदी चोरी करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: नकदी चोरी करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने देशराज कॉलोनी में घर में घुसकर जेवर और नकदी चोरी के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम को आरोपी सागर निवासी सैनी कॉलोनी को अशोक विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। एवीटी सेल प्रभारी राकेश ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी लक्की व गौरव के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। संवाद
किसान पर हमला करने के मामले में दूसरा आरोपी पकड़ा
पानीपत। राणा माजरा में किसान कृष्ण लाल पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी मुस्तफा निवासी गढ़ीभरल करनाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया है। सनौली थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि आरोपी 31 दिसंबर को शाम करीब कृष्ण लाल खेत से गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर चले थे, जैसे ही वह राणा माजरा गांव पर पहुंचे तो उन पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की थी। पुलिस ने प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। शनिवार शाम को राणा माजरा के पास से दूसरे आरोपी मुस्तफा को भी गिरफ्तार कर लिया।
रास्ता रोककर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पानीपत। थाना चांदनी बाग क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी निवासी साहिल ने चार युवकों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुखार की दवाई लेने के लिए घर से डॉक्टर के यहां जा रहे थे, जैसे ही वह डॉक्टर के क्लीनिक के पास पहुंचे तो हुसैन, लालू, शाहिद, शाहरुख, मुस्ताक, मलिंगा व समीर ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी लात घूसों से पिटाई की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना चांदनीबाग प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
किसान पर हमला करने के मामले में दूसरा आरोपी पकड़ा
पानीपत। राणा माजरा में किसान कृष्ण लाल पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी मुस्तफा निवासी गढ़ीभरल करनाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया है। सनौली थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि आरोपी 31 दिसंबर को शाम करीब कृष्ण लाल खेत से गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर चले थे, जैसे ही वह राणा माजरा गांव पर पहुंचे तो उन पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की थी। पुलिस ने प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। शनिवार शाम को राणा माजरा के पास से दूसरे आरोपी मुस्तफा को भी गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ता रोककर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
पानीपत। थाना चांदनी बाग क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी निवासी साहिल ने चार युवकों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुखार की दवाई लेने के लिए घर से डॉक्टर के यहां जा रहे थे, जैसे ही वह डॉक्टर के क्लीनिक के पास पहुंचे तो हुसैन, लालू, शाहिद, शाहरुख, मुस्ताक, मलिंगा व समीर ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी लात घूसों से पिटाई की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना चांदनीबाग प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।