सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Vitamin-B deficiency increases stress among women and youth

Panipat News: विटामिन-बी की कमी से महिलाओं और युवाओं में बढ़ रहा तनाव

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:57 AM IST
विज्ञापन
Vitamin-B deficiency increases stress among women and youth
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। युवाओं और महिलाओं में विटामिन-बी की कमी आ रही है। इसका सीधा प्रभाव उनके मानसिक स्वास्थ्य, ऊर्जा और नसों पर पड़ रहा है। इससे थकान, चिड़चिड़ापन, अवसाद, याददाश्त कमजोर होना और हाथ-पैरों में झनझनाहट जैसे लक्षण मिल रहे हैं। ऐसे में मनोरोग, स्त्री रोग और फिजिशियन की ओपीडी बढ़ गई हैं। यहां रोजाना 40 से 50 मरीज इस तरह के आ रहे हैं। जिनमेंमनोरोग विशेषज्ञ डॉ. मोना नागपाल ने बताया कि बी-1 की कमी से शरीर भोजन को ऊर्जा में ठीक से नहीं बदल पाता। इससे थकान और नसों में दर्द होता है। बी-छह की कमी में दिमागी संतुलन तक बिगाड़ जाता है। बी-12 की कमी से सुन्नपन और याददाश्त कमजोर हो जाती हैं। बी-नौ में रक्त कोशिकाओं के लिए जरूरी है। इसकी कमी से एनीमिया और थकान होती है। बी-सात की कमी बाल, त्वचा और नाखूनों को प्रभावित करती है। महिलाओं में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है।
Trending Videos

इस तरह के मामले आ रहे सामने
अशोक विहार कॉलोनी के एक युवक ने बताया कि उनको कई दिन से नींद अधिक आ रही थी और शरीर में सुन्नापन आ जाता था। उन्होंने चिकित्सक से इसके बारे में सलाह ली। उनकी जांच रिपोर्ट में बी-12 की कमी मिली। चिकित्सक ने उनको दवा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजीव कॉलोनी की आरती ने बताया कि उनकी माहवारी हर महीने आगे पीछे दिनों में होती थी। इससे उनको परेशानी होती थी। उनमें विटामिन की कमी बताई गई। चिकित्सक ने उनको इलाज किया। अब कुछ सामान्य हो रही हैं। एक अन्य महिला कुसुम ने बताया कि उनके बाल झड़ने के साथ सिरदर्द और कमजोरी महसूस हो रही थी। वह दैनिक कार्यों के चलते समय पर खाना नहीं खा पाती थी। उनको जांच में फोलिक एसिड (बी9), बायोटिन (बी) व बी12 की कमी मिली। ब्यूरो

इन चीजों से मिलेगा विटामिन-बी
बी 1 - गेहूं, ब्राउन राइस, मूंगफली, राजमा व सूरजमुखी बीज।
बी 2 दही, दूध, बादाम, अंडे व पालक।
बी 6- केले, चने, आलू, पालक और मछली।
बी 12 : दूध, दही, पनीर, अंडे व मछली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed